Virat Kohli Doppelganger: स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के आपने कई हमशक्ल देखें होंगे, लेकिन अब किंग कोहली का ऐसा डुप्लीकेट वायरल हो रहा है, जिसे देखकर क्रिकेटर की स्टार पत्नी अनुष्का शर्मा भी धोखा खा सकती हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच विराट कोहली के इस हमशक्ल ने सोशल मीडिया पर हल्ला मचा दिया है. विराट कोहली के इस हमशक्ल को देखने के बाद कोई भी धोखा खा सकता है. जब से विराट के डुप्लीकेट की तस्वीर यह वायरल हुई है, तब से कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या किंग कोहली ने टीवी पर डेब्यू कर लिया है? आइए जानते हैं आखिर कौन है विराट कोहली का यह हमशक्ल एक्टर?
विराट कोहली का डुप्लीकेट?
विराट के हमशक्ल की वायरल तस्वीर की बात करें तो इसमें तुर्की एक्टर कैविट सेतिन गुनर दिख रहे हैं. वायरल तस्वीर में उन्होंने सिर पर ब्लैक रंग कैप लगाई हुई है, ब्लैक कॉस्ट्यूम पहना हुआ है और हाथ में धनुष पकड़ा हुआ है, यह वायरल तस्वीर एक लैपटॉप पर दिख रही है, जिसने वायरल होते ही सोशल मीडिया हिला डाला है. अब आप खुद भी देंखे, यह एक्टर किस एंगल से विराट कोहली नहीं लग रहा है, जिस शख्स को कैविन के बारे में नहीं पता होगा, वो यकीनन इस एक्टर को विराट कोहली ही समझेगा. जबकि इस वायरल तस्वीर से कोहली के फैंस भी धोखा खा गए हैं. कोहली के एक फैन ने लिखा है, 'असंभव, यह कैसे हो सकता है'. दूसरा फैन लिखता है, 'कोहली ने इस रोल के लिए कितनी फीस ली है? मतलब कोहली के फैंस को लगता है कि वह विराट ही हैं.
कौन हैं विराट कोहली के डुप्लीकेट?
तुर्की एक्टर कैविट सेतिन गुनर हैं, जो टीवी और फिल्मों में काम करते हैं. कैविन के इंस्टाग्राम पर कई ऐसी तस्वीरें हैं, जिसमें वह हुबहू विराट की तरह लग रहे हैं. पॉपुलर एक्टर होने के साथ-साथ कैविन एक प्रोड्यूसर भी हैं. इनका जन्म 21 फरवरी 1986 को इस्तांबुल में हुआ. कैविन कई टीवी शोज कर चुके हैं. पुनरुत्थान: एर्टुग्रुल (2014) , लॉन्ग टाइम एगो (2019) और अरीजा (2020) कैविन के फेमस शो हैं. कैविन एक बच्चे के पिता भी हैं.