रीना रॉय नहीं, बॉलीवुड की इस टॉप एक्ट्रेस ने शत्रुघ्न सिन्हा के इंतजार में गुजार दी आधी जिंदगी, बोलीं- ऐसा लगता है कि...

बहुत लोग ये जानते हैं कि शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय का अफेयर रहा. बाद में उन्होंने पूनम सिन्हा से शादी कर ली. लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि उस दौर कि एक और टॉप एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा के इंतजार में अपनी आधी जिंदगी बिता दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शत्रुघ्न सिन्हा के इंतजार में गुजरी पूनम ढिल्लों की आधी जिंदगी?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में बहुत से स्टार्स अपनी लेटलतीफी के लिए मशहूर रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा और गोविंदा भी ऐसे ही दो स्टार हैं. ये दोनों ही सेट पर देर से पहुंचने के लिए जाने जाते थे, लेकिन इसका उनके करियर पर कोई खास असर नहीं पड़ा. हालांकि उनके साथ काम करने वाले कई एक्टर्स उनकी इस आदत से परेशान रहते थे या फिर उनकी इस आदत का मजाक उड़ाते थे. खुद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी एक बार माना था कि वो जानबूझकर लेट आते थे, ताकि उनकी स्टार वाली इमेज बनी रहे. इस बारे में वेटरन एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने भी मजेदार किस्सा शेयर किया था.

पूनम ढिल्लों का खुलासा

पूनम ढिल्लों ने 'द कपिल शर्मा शो' में एक मजेदार किस्सा सुनाया. जब उनसे पूछा गया कि कौन सा हीरो सबसे ज्यादा लेट आता था, तो उन्होंने कहा, "दो टॉप हीरो थे- गोविंदा और शत्रुघ्न सिन्हा. मैंने शत्रु जी के साथ 5-6 फिल्में की हैं. ऐसा लगता है कि मैंने अपनी आधी जिंदगी उनका इंतजार करते हुए बिता दी. सुबह 9 बजे की शिफ्ट होती थी और वो 4 बजे पहुंचते थे!"

चंकी पांडे की यादें

चंकी पांडे ने भी शत्रुघ्न सिन्हा के साथ अपनी पहली फिल्म 'आग ही आग' का एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने कहा, "शत्रु जी ने मुझे एक सलाह दी थी जो मैं आज तक मानता हूं. उन्होंने कहा था- बेटा, कभी टाइम पर मत पहुंचो. अगर टाइम पर पहुंचोगे तो लोग तुम्हें हल्के में लेंगे. अगर जल्दी आ भी जाओ तो 15 मिनट कार में बैठे रहो, लोगों को इंतजार करने दो."

अमिताभ बच्चन की टाइम की पाबंदी

वहीं, अमिताभ बच्चन हमेशा समय के पाबंद माने जाते हैं. एक इवेंट में उन्होंने शत्रुघ्न की लेट-लतीफी की आदत पर हंसते हुए बात की. उन्होंने बताया, "हम 'शान' और 'नसीब' की शूटिंग एक ही दिन में करते थे. सुबह 7 बजे से 2 बजे तक 'शान' की शूटिंग होती थी और फिर हम 'नसीब' के सेट पर जाते थे. मैं 2:30 बजे पहुंच जाता था, लेकिन शत्रु जी 5 से 7 घंटे बाद आते थे. आज तक हमें नहीं पता कि वो इतने घंटे कहां चले जाते थे."

शत्रुघ्न और अमिताभ के रिश्ते

70 के दशक में शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन के बीच थोड़ी तनातनी भी रहती थी. 'काला पत्थर' की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन में दोनों के बीच झगड़ा भी हो गया था, जो काफी चर्चा में रहा. 

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: संसद भवन में PM Modi की Amit Shah और JP Nadda का साथ खास बैठक
Topics mentioned in this article