'हीरोइन का कोई रोल नहीं है', इस टॉप एक्ट्रेस ने रिजेक्ट कर दी थी पद्मावत, दीपिका नहीं थी संजय लीला भंसाली की पहली पसंद

ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाले संजय लीला भंसाली की फिल्मों में रोल मिलना किसी भी एक्ट्रेस के लिए बड़ी बात होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि एक एक्ट्रेस ने डायरेक्टर के ऑफर को सीधा ठुकरा दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस टॉप एक्ट्रेस ने रिजेक्ट कर दी थी पद्मावत
नई दिल्ली:

संजय लीला भंसाली हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे इज्जतदार निर्देशकों में से एक हैं. हम दिल दे चुके सनम, देवदास से लेकर गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाले संजय लीला भंसाली की फिल्मों में रोल मिलना किसी भी एक्ट्रेस के लिए बड़ी बात होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि क्वीन कंगना ने संजय लीला भंसाली के ऑफर को सीधा ठुकरा दिया था. दरअसल, संजय ने दीपिका पादुकोण से पहले कंगना रनौत को पद्मावत फिल्म में रानी पद्मावती का रोल ऑफर किया था. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया था, साथ ही फिल्म ना करने के पीछे की वजह भी बताई थी.

इस वजह से ठुकराया ऑफर

एक इंटरव्यू में कंगना ने बताया कि पद्मावत उन्हें ऑफर हुई थी. एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने संजय लीला भंसाली से स्क्रिप्ट मांगा तो डायरेक्टर ने कहा कि वह कभी स्क्रिप्ट नहीं देते. इसके बाद एक्ट्रेस ने रोल के बारे में पूछा तो संजय ने कहा कि हीरोइन का रोल बस इतना है कि वह (खिलजी) पहली बार उसको मिरर में देखता है और वह (दीपिका पादुकोण) तैयार हो रही होती है. इसके बाद कंगना कहती हैं कि जब उन्होंने असल में फिल्म देखा तो सच में वह (दीपिका पादुकोण) पूरे फिल्म में तैयार ही हो रही होती है.
 

सुपरहिट रही फिल्म

साल 2018 में संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म पद्मावत रिलीज हुई, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सुपरहिट साबित हुई. फिल्म में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती का फीमेल लीड रोल निभाया था तो वहीं शाहिद कपूर महारावल रतन सिंह के किरदार में नजर आए. एक्टर रणवीर सिंह ने फिल्म में सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का निगेटिव किरदार निभाया था. रिलीज से पहले, पूरे देश में फिल्म का काफी विरोध हुआ, जिस वजह से फिल्म का टाइटल बदलना पड़ा था. हालांकि, रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला और पद्मावत ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया.

 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: सैकड़ों हथियार, पत्नी Bhanvi को Raja Bhaiya का जवाब? | Bharat Ki Baat Batata Hoon