इस टॉप एक्ट्रेस की इजाजत के बिना शूट हुआ था उनके रेप का सीन, प्रोड्यूसर ने बोला झूठ, खुद देखा तो गुस्से में दर्ज कराया था केस 

90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस को धोखा महसूस हुआ जब मेकर्स ने रेप सीन को बिना उनकी इजाजत के बॉडी डबल के साथ शूट कर लिया था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आयशा झुल्का ने गुस्से में दर्ज किया था प्रोड्यूसर पर केस
नई दिल्ली:

90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक रहीं आयशा झुल्का ने सलमान खान की कुर्बान से बॉलीवुड डेब्यू किया. इसके बाद वह जो जीता वही सिकंदर (1992), खिलाड़ी (1992) और मेहरबान (1993) जैसी हिट फिल्मों के लिए जानी गईं. उन्होंने कई टॉप डायरेक्टर्स के साथ काम किया, जिनमें प्रकाश मेहरा का भी नाम शामिल हैं. उन्हें दलाल के लिए साइन किया गया, जिसे पार्थो घोष ने डायरेक्ट किया था. जबकि मिथुन चक्रवर्ती लीड रोल में नजर आए थे. चीजें तब तक ठीक चल रही थीं जब तक पार्थो और प्रकाश ने बिना उनकी जानकारी के बॉडी डबल के साथ रेप सीन शूट नहीं किया था. 

हिंदी रश के साथ इंटरव्यू में आयशा झुल्का ने कहा, "मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि उन्होंने बॉडी डबल के साथ किस सीन को शूट किया था. मुझे ट्रायल शो में इनवाइट नहीं किया गया था, जिसमें फिल्म दिखाई जा रही थी. उस स्क्रीनिंग में फिल्म देख रहे एक पत्रकार ने बाद में मुझे फोन किया और पूछा, 'क्या आप फिल्म के इस सीक्वेंस के बारे में जानते हैं क्योंकि हम बहुत हैरान हैं कि आपने इसकी इजाजत कैसे दी?' हर कोई जानता था कि उस सीन में बॉडी डबल था."

इसके बाद जब आयशा झुल्का ने प्रोड्यूसर को इस बारे में कॉल किया तो उन्होंने झूठ कहा. वहीं प्रेस शो के दौरान उन्होंने वह सीन देखा, जिसके बाद उन्हें धाखा महसूस हुआ. एक्ट्रेस ने कहा, मैं बहुत शॉक्ड और नाराज थी. मैंने प्रकाश मेहरा जी को फोन किया और उन्होंने बताया कि ऐसा कोई सीन फिल्म में नही है. मैंने उन पर भरोसा किया क्योंकि जब ट्रायल हुआ तो ऐसा कोई सीन नहीं था. उसी पत्रकार ने मुझे दोबारा फोन करके पूछा कि क्या मेकर्स से उनकी बात हुई तो मैने कहा कि मेहरा जी से मेरी बात हो गई है. उन्होंने मुझसे कहा कि प्रेस के लिए दूसरा ट्रायल प्लान दो दिन बाद होगा और मुझे देखने के लिए कहा. मैं ट्रायल शो में बिना इनवाइट के गई और सीन को खुद देखा. मैं बहुत गुस्से में थी और मुझे धोखा महसूस हुआ. अगले दिन मैंने खुद आईएमपीपीए (इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन) केस दर्ज करवाया. 

Advertisement

2000 के दशक में आयाशा झुल्का ने एक्टिंग से ब्रेक लिया क्योंकि उन्हें उनकी पसंद के रोल नहीं मिल रहे थे. 2018 में वह आखिरी बार जीनियस फिल्म में नजर आईं. जबकि दो वेब शो हश हश और हैप्पी फैमिली में वह दिखीं. हाल ही में उन्हें सेलेब्रिटी मास्टर शेफ में भी बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेते हुए देखा गया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire | यह कोई युद्धविराम नहीं: CM Omar Abdullah | BREAKING NEWS