साल 1975 में 'उलझन' से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित अपने समय की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार थीं. जीतेंद्र, राजेश खन्ना, शशि कपूर, संजीव कुमार, विनोद खन्ना और शत्रुघन सिन्हा जैसे टॉप एक्टर्स के साथ काम कर चुकी सुलक्षणा अपनी अदाकारी के साथ-साथ गायकी की वजह से भी दर्शकों की चहेती एक्ट्रेस थीं. प्रोफेशनल लाइफ के अलावा एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है. संजीव कुमार के प्यार में पागल सुलक्षणा ने विवाह प्रस्ताव ठुकराए जाने पर उम्र भर शादी नहीं की. सुलक्षणा ने गायकी की शुरुआत बचपन में ही कर दी थी.
लता मंगेशकर के साथ गाना
सुलक्षणा पंडित ने छोटी उम्र में ही गायकी की शुरुआत की थी. फेमस सॉन्ग 'सात समुंदर पार से' के साथ उन्होंने चाइल्ड सिंगर के तौर पर लता मंगेशकर के साथ सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद किशोर कुमार और हेमंत कुमार जैसे बड़े म्यूजिशियन्स के साथ भी गाना रिकॉर्ड किया. 1980 में उन्होंने 'जज्बात' नाम का एलबम भी रिलीज किया था. उलझन के साथ करियर की शुरुआत के बाद सुलक्षणा ने संकोच, हेरा फेरी, अपनापन, खानदान, चेहरे पे चेहरा और वक्त की दीवार जैसी कई मशहूर फिल्मों में भी नजर आईं.
ताउम्र रहीं कुंवारी
डेब्यू फिल्म उलझन में सुलक्षणा पंडित के साथ संजीव कुमार नजर आए थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान ही एक्ट्रेस संजीव कुमार को अपना दिल दे बैठीं. एक्ट्रेस ने संजीव कुमार को शादी के लिए प्रपोज भी किया लेकिन उन्होंने प्रस्ताव ठुकरा दिया. दरअसल, संजीव कुमार अपना दिल हेमा मालिनी पर हार बैठे थे और शादी भी करना चाहते थे. हेमा मालिनी ने संजीव कुमार के शादी का ऑफर ठुकरा दिया. संजीव कुमार के प्यार में दीवानी सुलक्षणा पंडित ने किसी और से शादी नहीं की और आज तक कुंवारी हैं. हेमा मालिनी से ठुकराए जाने के बाद संजीव कुमार ने भी किसी से शादी नहीं की. करीब 50 साल की उम्र में संजीय कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्ट्रेस की बहन विजयता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि संजीव उनकी बहन सुलक्षणा के सच्चे और पहले प्यार थे.