वाईआरएफ बैनर तले बनी सलमान खान की फिल्म सुल्तान कमर्शियली सक्सेसफुल रही. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा ने लीड रोल निभाया था. एक पहलवान के इर्द-गिर्द घूमती इस फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनुष्का शर्मा से पहले एक और एक्ट्रेस ने इस किरदार के लिए ऑडिशन दिया था? हम बात कर रहे हैं अनुप्रिया गोयनका की. हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म सुल्तान के लिए करीब 11 से 12 टेस्ट ऑडिशन दिए थे. हालांकि उन्हें इस रोल के लिए नहीं चुना गया और यह काफी दिल तोड़ने वाला था.
ऑडिशन प्रोसेस के बारे में बताते हुए अनुप्रिया गोयनका ने कहा, 'मैंने सुल्तान के लिए ऑडिशन दिया था, लीड रोल के लिए. तब वो लोग नए लोगों को ढूंढ रहे थे. मेरे कुछ 11-12 टेस्ट हुए थे... पहले एक ऑडिशन हुआ था, फिर दूसरा ऑडिशन हुआ, फिर म्यूजिक वीडियो टेस्ट हुआ, फिर वैभवी (मर्चेंट) के साथ डांस टेस्ट हुआ और फिर अली (अब्बास जफर) के साथ रीडिंग हुई.'
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि यह प्रोसेस एक महीने तक चली. वह शुक्रगुजार हैं कि यह एक महीने से ज्यादा नहीं चली क्योंकि इससे वह बेचैन रहतीं. उन्हें तब तक पता भी नहीं था कि वह सुल्तान के लिए ऑडिशन दे रही हैं जब तक कि वह डायरेक्टर अली अब्बास जफर से नहीं मिलीं.
उन्होंने बताया कि वाईआरएफ ऑडिशन के दौरान असल स्क्रिप्ट नहीं देता है. 'जब तक मैं अली से नहीं मिली, मुझे पता भी नहीं था कि सुल्तान की बात हो रही है क्योंकि वाईआरएफ आपको असल स्क्रिप्ट नहीं देता है. वे आपको कोई दूसरी स्क्रिप्ट देते हैं और उस पर ऑडिशन देते हैं... जब मैं अली से मिली और उन्होंने 'मिस्टर खान' का जिक्र किया, तब मुझे एहसास हुआ कि यह सुल्तान और लीड रोल के लिए है' उन्होंने कहा.
जब उन्हें रोल नहीं मिली तो उनका दिल टूट गया. उन्होंने कहा कि वह आखिरकार 'टिपिकल वाईआरएफ नायिका' नहीं हैं. उन्होंने कहा 'जब मुझे यह नहीं मिला तो पूरी प्रोसेस बहुत दिल तोड़ने वाली थी, बेशक... एक तो मैं सांवली हूं, जिस पर मुझे बहुत गर्व है. मुझे सांवली होना पसंद है. लेकिन मैं एक टिपिकल वाईआरएफ हीरोइन नहीं हूं, है ना?'.
सुल्तान सलमान खान के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. इसने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 623 करोड़ रुपये कमाए. सलमान और अनुष्का दोनों को उनकी परफॉर्मेंस के लिए काफी तारीफ मिली.
रिपोर्टों के अनुसार, कंगना रनौत को भी सुल्तान ऑफर की गई थी. एक्ट्रेस ने कनफर्म किया है कि उन्होंने सुल्तान और बजरंगी भाईजान दोनों को रिजेक्ट कर दिया.