दस साल में दी पंद्रह फ्लॉप फिल्में, बावजूद इसके 115 करोड़ की मालकिन है ये सुपरस्टार...पहचाना क्या?

बॉलीवुड में जगह बनाने और हिट फिल्में देने के लिए एक्ट्रेसेस दिन-रात मेहनत करती हैं. पर क्या आप ऐसी एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं, जिसने पिछले 10 सालों में 15 से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी हों, इसके बावजूद उसकी कमाई करोड़ों में हो.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
फोटो में दिख रही ये लड़की है सुपरस्टार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में जगह बनाने और हिट फिल्में देने के लिए एक्ट्रेसेस दिन-रात मेहनत करती हैं. पर क्या आप ऐसी एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं, जिसने पिछले 10 सालों में 15 से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी हों, इसके बावजूद उसकी कमाई करोड़ों में हो. आज हम आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस की स्टोरी बता रहे हैं, जिसकी रियल स्टोरी में फिल्मों जैसे कई उतार-चढ़ाव हैं. भले ही बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने एक्टिंग में खास कमाल ना दिखाया हो लेकिन पापुलैरिटी के मामले में आज भी ये टॉप पर आती हैं. कौन है ये सुपरस्टार? आइए जानते हैं.

बॉलीवुड में दो-तीन फ्लॉप फिल्में होते ही एक्ट्रेस के बारे में बातें होने लगती हैं. फिल्मी गलियारों में गॉसिप होता है कि कहीं ये आउटडेट तो नहीं होने लगीं. पर एक एक्ट्रेस ऐसी है जिसने लगातार 15 फ्लॉप फिल्में दीं, लेकिन उसकी पॉपुलेरिटी और इनकम का ग्राफ नहीं गिरा. 

नंबर 1 हैं बॉलीवुड की बेबी डॉल 

साल 2012 में पूजा भट्ट ने एक फिल्म बनाई थी, जिस्म 2. इस फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू किया था सनी लियोनी ने. फिल्म ठीक चली और सनी को भी लोगों ने काफी पसंद किया. उनकी परफॉमेंस तो एवरेज थी पर लोग उनकी बेबाकी और ग्लैमरस लुक के कायल थे. बेबी डॉल मैं सोने दी गाने के बाद उन्हें बेबी डॉल कहा जाने लगा था. हालांकि एक्ट्रेस के तौर पर उनका करियर अच्छा नहीं रहा. बीते 10 साल में 15 फ्लॉप फिल्मों के ग्राफ से ये बात साबित होती है कि उन्होंने कोशिश की पर वे हिट देने में नाकाम रहीं. 

करोड़ों में है सनी लियोनी की कमाई 

हालांकि उनकी लोकप्रियता और कमाई पर खास असर नहीं पड़ा है. वे कई मूवीज में आइटम डांस करती हैं. कुछ शो होस्ट करती हैं, इनके कई बिजनेस भी हैं. सनी ने हाल ही में नोएडा में अपना रेस्तरां खोला है. इन सब कामों से इनकी कमाई आज भी करोड़ों में है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election: Chhapra में Khesari Lal की पत्नी RJD उम्मीदवार, मुकाबला BJP की Chhoti Kumari से