इस सुपरस्टार को लग गई थी रोजाना शराब और मटन की आदत, बुरे वक्त में पत्नी ने संभाल कायम की मिसाल, आज 430 करोड़ का मालिक

इस सुपरस्टार को रोजाना मटन खाने, शराब पीने और स्मोकिंग की लत लग गई थी. कभी बस कंडक्टर रहा ये एक्टर दिन में इतनी सिगरेट फूंकता था कि इसे गिनती भी याद नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पत्नी के सपोर्ट के कारण आज 430 करोड़ का मालिक है ये एक्टर
नई दिल्ली:

इंडियन सिनेमा में कई सुपरस्टार हैं, जो दशकों से दर्शकों पर अपनी फिल्मों से राज कर रहे हैं. आज भी वो हिट पर हिट फिल्में दे रहे हैं. इनमें से एक सुपरस्टार वो भी है, जो बीते 5 दशक से सिनेमा से जुड़ा है और आज भी जब उसकी फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होती है, तो थिएटर में दर्शकों की भीड़ जुट जाती है. इस एक्टर का फिल्मी सफर आज भी शानदार है, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए इस एक्टर को खूब संघर्ष करना पड़ा था. दरअसल, उसे रोजाना मटन खाने, शराब पीने और स्मोकिंग की लत लग गई थी. कभी बस कंडक्टर रहा ये एक्टर दिन में इतनी सिगरेट फूंकता था कि इसे गिनती भी याद नहीं है. चलिए जानते हैं आखिर कौन है यह सुपरस्टार?

कौन हैं ये सुपरस्टार?

दरअसल, जिस सुपरस्टार की हम बात कर रहे हैं उसने साल 2023 में फिल्म जेलर से 650 करोड़ रुपये का बिजनेस कर बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाई थी. जी हां, 'थलाइवा' सुपरस्टार रजनीकांत की बात हो रही है. रजनीकांत अपने 5 दशक के फिल्मी करियर में 170 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. जेलर स्टार तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी, बंगाली और मलयालम भाषी फिल्मों में काम कर चुके हैं. एक दौर ऐसा था जब रजनीकांत कंडक्टरी के दौरान बुरी संगत में पड़कर मटन, शराब और धूम्रपान करने लगे थे. एक्टर पर नशा हावी हो गया था और फिर उनकी पत्नी लता ने उन्हें संभाला था.

आज है करोड़ों का मालिक

रजनीकांत इस बात को स्वीकारते हैं कि लता ने ही उन्हें दूसरा जीवनदान दिया है. एक्टर ने कहा था कि उनकी पत्नी ने उन्हें दुनिया का सही रास्ता दिखाया और अच्छे डॉक्टर से उनका इलाज कराया. धीरे-धीरे रजनीकांत की हेल्थ की गाड़ी पटरी पर आने लगी थी. आज रजनीकांत इंडिया के टॉप सुपरस्टार में से एक हैं और उनकी नेटवर्थ 400 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है. आज वह एक फिल्म का 150 से 200 करोड़ रुपये लेते हैं. उनकी हिट फिल्मों में जेलर, शिवाजी 2.0, रोबोट और कबाली शामिल हैं. जेलर के हिट होने पर फिल्म के निर्माता ने एक्टर के सामने गिफ्ट के तौर पर गाड़ियों की लाइन लगा दी थी.

Advertisement




 

Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let