बॉलीवुड में कई ऐसे सुपरस्टार हुए जिन्होंने अपने दम पर अपना नाम बनाया और दुनिया भर में मशहूर हुए. ऐसे ही एक स्टार है बॉलीवुड के अन्ना यानी सुनील शेट्टी. सुनील ने बॉलीवुड में आने से पहले बड़ा संघर्ष किया है और उनसे भी अधिक संघर्ष किया उनके पिता ने. सुनील के पिता कभी होटल में वेटर का काम करते थे. खुद सुनील शेट्टी ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. लेकिन सुनील ने अपनी मेहनत के दम पर बड़ा नाम बनाया और फिर वहीं होटल खरीदकर पिता को गिफ्ट कर दिया.
साल 2013 में अपने डेकोरेशन शोरूम के लॉन्चिंग के मौके पर सुनील शेट्टी ने बताया कि ये वहीं होटल हैं जिसमें कभी उनके पिता काम किया करते थे. उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता वीरप्पा शेट्टी वहां वेटर का काम करते थे. लंबे स्ट्रगल के बाद साल 1943 में उन्होंने एक पूरी बिल्डिंग खरीद ली थी जो कि वर्ली के फोर सीजन होटल के बगल में है'.
सुनील ने आगे कहा था कि ‘पिता ने अपनी जिंदगी में बहुत संघर्ष किया था और फिर खुद की पहचान बनाई थी, इसलिए वो उनके लिए रियल हीरो रहे हैं. वो किसी काम को करने में शर्म महसूस नहीं करते थे. मुझे भी उन्होंने यहीं शिक्षा दी थी'.
सुनील शेट्टी की नेटवर्थ
सुनील शेट्टी एक फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. अपने प्रोडक्शन हाउस 'पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट' के बैनर तले वह कई फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं. इसके साथ ही वह 'बार एंड क्लब' के अलावा कई अन्य रेस्टोरेंट और होटल के मालिक हैं. वह बुटीक्स के मालिक भी है. उनकी कुल नेटवर्थ 125 करोड़ से अधिक की है.