श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, जूही चावला को टक्कर देती थी ये सुपरस्टार, एक तरफा प्यार से डगमगाया करियर, आज तक नहीं कर पाईं बॉलीवुड में वापसी

आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करेंगे जो बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड में बड़ी पहचान बना पाई. उन्होंने 1983 में मनोज कुमार के प्रोडक्शन पेंटर बाबू से अपनी शुरुआत की, लेकिन अपनी दूसरी ही फिल्म से वह स्टारडम की बुलंदियों पर पहुंच गईं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस एक्ट्रेस को पहचाना आपने ?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में पिछले कई दशकों में कई एक्ट्रेसेज आई हैं जिन्होंने अपनी ब्यूटी और टैलेंट से दर्शकों को इंप्रेस किया है. हालांकि जब बात लंबे समय तक टिकने की आती है तो एक्टर्स की तुलना में एक्ट्रेसेज की फिल्मी करियर उतना लंबा नहीं हुआ करता था. आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करेंगे जो बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड में बड़ी पहचान बना पाई. उन्होंने 1983 में मनोज कुमार के प्रोडक्शन पेंटर बाबू से अपनी शुरुआत की, लेकिन अपनी दूसरी ही फिल्म से वह स्टारडम की बुलंदियों पर पहुंच गईं. 

हीरो (1983) के बाद, वह तुरंत स्टार बन गईं और बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया. अमिताभ बच्चन से लेकर मिथुन चक्रवर्ती, रजनीकांत, सनी देओल और गोविंदा तक, इन सितारों के साथ उनकी केमिस्ट्री इतनी नैचुरल थी कि वह कई फिल्म मेकर्स की पहली पसंद बन गईं. हालांकि एक डायरेक्टर के साथ उनकी लड़ाई के चलते उनका अच्छा खासा बॉलीवुड करियर डगमगा गया. आउट साइडर मीनाक्षी शेषाद्रि जल्द ही बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्ट्रेसेज में से एक बन गईं और उन्होंने कई हिट फिल्में दीं इनमें मेरी जंग (1985), स्वाति (1986), दिलवाला (1986), डकैत (1987), इनाम दस हजार (1987), परिवार (1987), शहंशाह (1988), महादेव (1989), आवारगी (1990), जुर्म (1990) और घर हो तो ऐसा (1990) शामिल हैं. मीनाक्षी की लगातार हिट फिल्मों ने उन्हें श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, काजोल और जूही चावला जैसी हिट एक्ट्रेसेज के लिए टफ कॉम्पिटीशन बना दिया.

जब एकतरफा प्यार ने उनके करियर को नुकसान पहुंचाया

1990 में मीनाक्षी ने सनी देओल और डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ घायल में काम किया दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं, जिसमें पहली फिल्म को एक शक्तिशाली वुमेन ओरिएंटेड फिल्म के तौर पर सराहा गया. हालांकि दामिनी की शूटिंग के दौरान राज ने मीनाक्षी को शादी के लिए प्रपोज किया, लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया. जब राज ने उन्हें मनाने की कोशिश की तो उनके बीच झगड़ा हो गया. फिर राज ने उन्हें दामिनी से बाहर निकालने का भी फैसला किया और दूसरी एक्ट्रेस को कास्ट करने के लिए तैयार हो गए. हालांकि सिने वर्कर्स एसोसिएशन के हस्तक्षेप के बाद उन्हें फिल्म में फिर से शामिल कर लिया गया और बाद में उन्होंने घातक में साथ काम किया.

Advertisement

मीनाक्षी ने बॉलीवुड छोड़ दिया और...

1995 में मीनाक्षी ने एक्टिंग से संन्यास ले लिया और इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से शादी कर ली. उन्होंने न्यूयॉर्क में रजिस्टर्ड मैरिज की. फिर वह टेक्सास के प्लेनो चली गईं. इस कपल के दो बच्चे हैं, एक बेटी और एक बेटा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Waqf Property पर निशाना साधते हुए Kiren Rijiju का Congress पर तीखा हमला