दिलीप कुमार से थर-थर कांपता था ये सुपरस्टार, सेट पर आए ट्रेजेडी किंग तो शूटिंग छोड़ भाग खड़ा हुआ था उलटे पैर

दिलीप कुमार जैसे सॉफ्ट सुपरस्टार से भी एक टॉप का एक्टर डरा करता था और ट्रेजेडी किंग के सेट पर आते ही नौ दो ग्यारह हो जाया करता था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिलीप कुमार को देख कर ही छुप जाता था ये स्टार
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा में सबसे रौबदार एक्टर राजकुमार को माना जाता था. राजकुमार अपनी रील और रियल दोनों ही लाइफ में बहुत सख्त नजर आए थे. ऐसे में उनके पास आने से कई एक्टर्स कतराते थे, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दिलीप कुमार जैसे सॉफ्ट सुपरस्टार से भी एक टॉप का एक्टर डरा करता था और ट्रेजेडी किंग के सेट पर आते ही नौ दो ग्यारह हो जाया करता था. दरअसल, दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो रील लाइफ के सेट से रियल किस्से शेयर करती रहती हैं. इस कड़ी में उन्होंने दिलीप कुमार और विनोद खन्ना को लेकर एक ऐसा किस्सा भी शेयर किया था, जो किसी को भी चौंका सकता है.

दिलीप कुमार के डर से भागे एक्टर

सायरा बानो ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, 'दिलीप साहब को विनोद खन्ना से बहुत प्यार था, वह बहुत ही विचारशील इंसान थे, एक दफा मैं और विनोद फिल्म आरोप की शूटिंग कर रहे थे, उस दिन दिलीप जी अपनी फ्लाइट से पहले मेरे सेट पर आने वाले थे, मैंने ही उन्हें सेट पर आने को कहा था, जैसे ही वो पहुंचे तो विनोद खन्ना सेट से रफू-चक्कर हो गए. उस वक्त में उनके साथ एक सीन की रिहर्सल कर रही थी, दिलीप जी के जाने के बाद ही विनोद सेट पर लौटे, सायरा ने विनोद से पूछा कि आप कहां चले गए थे?, तो इस पर विनोद खन्ना ने क्या जवाब दिया आइए जानते हैं.
 

Advertisement

सेट से क्यों भाग गए थे विनोद खन्ना?

विनोद ने सायरा बानो से कहा, 'आप क्या समझती हैं? जब एक्टिंग के बादशाह दिलीप जी मुझे देखेंगे तो क्या मैं उनके सामने एक्टिंग कर सकूंगा, उनके आने की खबर से मैं कांप उठा था, इसलिए सेट से चला गया था'. बता दें, विनोद खन्ना अपने दौर के स्टार रहे हैं और उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. उनके साथ अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा समेत कई स्टार काम कर चुके हैं. विनोद का खन्ना का करियर पीक पर था, तभी उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले ओशो में ध्यान लगा लिया था. 27 अप्रैल 2017 में एक्टर का 70 साल की उम्र में निधन हो गया था. आखिरी बार उन्हें  फिल्म 'गन्स ऑफ बनारस' में देखा गया था.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Bihar Murder Case: अंधविश्वास में पूरा परिवार खाक, देश को पीछे धकेलने वाली सोच की X Ray Report
Topics mentioned in this article