इस सुपरस्टार के पास स्कूल की फीस देने के लिए भी नहीं थे पैसे, आज जीती है शाही जिंदगी, 500 करोड़ है नेटवर्थ, पहचाना ?

हिंदी सिनेमा में कई एक्टर्स का उत्थान और पतन हमने देखा है. कुछ ने शानदार शुरुआत की, लेकिन उनका करियर कुछ फिल्मों तक सिमट कर रह गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
इस सुपरस्टार के पास बचपन में स्कूल की फीस देने के लिए भी नहीं थे पैसे
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा में कई एक्टर्स का उत्थान और पतन हमने देखा है. कुछ ने शानदार शुरुआत की, लेकिन उनका करियर कुछ फिल्मों तक सिमट कर रह गया. अधिकांश एक्टर्स इंडस्ट्री की कड़ी प्रतिस्पर्धा में टिक नहीं पाए. लेकिन आज हम एक ऐसी शानदार एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो दो दशकों से भी ज़्यादा समय से हिंदी सिनेमा का हिस्सा रही हैं. हिंदी सिनेमा में 25 साल उन्होंने पूरे कर लिए हैं और आज भी वह सिनेमा में एक्टिव हैं. 

जी हां! हम बात कर रहे हैं रणधीर कपूर और बबीता कपूर की छोटी बेटी करीना कपूर खान की, जो भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने साल 2000 में अभिषेक बच्चन के साथ फ़िल्म रिफ्यूजी से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन तब कुछ फिल्म समीक्षकों ने कहा था कि यह युवा अभिनेत्री एक दिन बॉलीवुड पर राज करेगी. 

करीना कपूर खान ने अशोका, कभी खुशी कभी गम…, चमेली, मुझसे दोस्ती करोगे!, फ़िदा, मैं प्रेम की दीवानी हूं, चुप चुप के, देव, ओमकारा, जब वी मेट, बॉडीगार्ड, 3 इडियट्स, गोलमाल 3, हीरोइन, उड़ता पंजाब, वीरे दी वेडिंग, क्रू, गुड न्यूज़ जैसी फिल्मों में अपने काम से अपने लोगों का दिल जीत लिया. छह फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार, तीन बिग स्टार एंटरटेनमेंट पुरस्कार और चार अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी पुरस्कारों के साथ, वह बॉलीवुड के इतिहास की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं.

Advertisement
Advertisement

एक समय करीना कपूर के माता-पिता स्कूल फीस भरने में थे असमर्थ

हिंदी सिनेमा के पहले फ़िल्मी परिवार कपूर्स के घर जन्म लेने के बावजूद करीना कपूर  चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुई थीं. कम ही लोग जानते हैं  कि उनके पिता ने कुछ ही फिल्मों में काम किया था और वह एक असफल एक्टर थे. वह अपनी बेटियों, करीना और करिश्मा की स्कूल फीस भरने में भी असमर्थ थे. उस संघर्ष के दौर में करीना कपूर और करिश्मा कपूर बस और लोकल ट्रेनों से यात्रा करती थीं. 2014 में रेडिफ़ के साथ एक बातचीत में उनके पिता रणधीर ने कहा, "काश मैं आज जवान होता. आज के अभिनेता कितना सारा पैसा कमाते हैं. हमने पैसे कमाने के लिए बहुत मेहनत की. आज के सितारे बहुत चूज़ी हो गए हैं. वे साल में सिर्फ़ एक फ़िल्म करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वे विज्ञापन, इवेंट और दूसरे तरीकों से भी कमाते हैं. हम साल में सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं कर सकते थे, अगर हम काम नहीं करते, तो हमारे पास घर चलाने और बिल चुकाने के लिए पैसे नहीं होते."समय के साथ हालात बेहतर होते गए, शायद यही वजह है कि करीना इतनी बड़ी स्टार बनने के बाद भी अपने जीवन में इतनी विनम्र हैं. 

Advertisement

 करीना कपूर खान ने 16 अक्टूबर, 2012 को सैफ अली खान के साथ पटौदी पैलेस में शादी की. यह एक भव्य शादी थी.  अमृता सिंह से तलाक के बाद यह सैफ अली खान की दूसरी शादी थी, लेकिन यह करीना कपूर की पहली शादी थी. सैफ और करीना के दो बच्चे हैं, तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान.

करीना कपूर खान की कुल संपत्ति

एक रिपोर्ट के अनुसार, करीना कपूर खान की अनुमानित कुल संपत्ति 500 करोड़ रुपये है. वह सबसे अधिक फीस  पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह  एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये लेती हैं. एक्टिंग के अलावा वह  बहुत सारे ब्रांड एंडोर्समेंट भी करती हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक वह  प्रति ब्रांड 5 करोड़ रुपये लेती हैं.यहां तक ​​कि रियलिटी शो में आने के लिए भी, वह  मोटी रकम लेती हैं. करीना को कथित तौर पर शो डांस इंडिया डांस में जज बनने के लिए 3 करोड़ रुपये की भारी राशि मिली.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan को घेरने 7 देशों में भारतीय सांसद, UAE बोला- आतंक के खिलाफ हम साथ | All Party Delegation