दिलीप कुमार की शादी में घुटनों के बल चलकर आया था ये सुपरस्टार, सन्न रह गई थीं सायरा बानो

दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी में एक सुपरस्टार घुटनों के बल चलकर आया था. इसके पीछे जो वजह थी, उसे जान आप हैरान रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिलीप कुमार की शादी में जब घुटनों पर पहुंचा ये सुपरस्टार
नई दिल्ली:

जय-वीरू की कहानी तो सभी ने बड़े परदे पर देखी है, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि अपने जमाने में दो दिग्गज बॉलीवुड सुपरस्‍टार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और राज कपूर (Raj Kapoor) के बीच की दोस्ती भी काफी फेमस थी. जी हां, अपने दौर के इन दो महान कलाकारों की दोस्‍ती को लेकर आज भी कई मिसालें दी जाती हैं. हाल ही में दिलीप कुमार की पत्‍नी और अपने जमाने की फेमस अभिनेत्री सायरा बानो (Saira Bano) ने अपने सोशल मीडिया पर इन दोनों के बीच की दोस्‍ती के बारे में बताया और उनके मजेदार किस्‍से शेयर किए.

क्‍या है कहानी 

सायरा बानो ने हाल ही में राज कपूर और दिलीप कुमार साहब की दोस्ती की मिसाल का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि उस वक्त दिलीप साहब कुंवारे थे और राज जी अक्सर उनसे शादी को लेकर सवाल पूछा करते थे कि, 'तू कब शादी करेगा'. उसी मजाक में एक बार राज जी ने कहा दिया था कि 'जिस दिन तू शादी करेगा, उस दिन मैं घुटने पर चल कर आऊंगा'. जिस दिन दिलीप साहब और मेरी शादी हुई, उस दिन शो मैन के नाम से मशहूर राज कपूर सचमुच अपने घुटनों के बल चलकर शादी में आए. इस तरह वे एक अच्छे दोस्त की तरह अपनी बात पर कायम रहे.

Advertisement

सायरा बानो ने यह किस्‍सा राज कपूर के 99वीं बर्थ एनिवर्सरी के अवसर पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया. अपने पोस्‍ट में उन्होंने बताया कि दिलीप साहब और राज कपूर जी के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी और दोनों में भाइयों जैसा प्यार था. यही नहीं, दोनों एक-दूसरे से हर राज साझा किया करते थे. इस पोस्‍ट में सायरा ने अपनी शादी की फोटो भी शेयर की है जिसमें दिलीप कुमार के पास राज कपूर भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं
Topics mentioned in this article