ये है देश का पहला एक्टर, जिसने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में बनाया इतिहास, एक साल में 2500 करोड़ की कमाई की हासिल

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक साल में 2,500 करोड़ रुपये की कमाई करने वाले पहले अभिनेता शाहरुख खान बन गए हैं.

Advertisement
Read Time: 5 mins
शाहरुख खान ने साल 2023 में दी 2500 करोड़ का फिल्म रेवेन्यू
नई दिल्ली:

Shah Rukh Khan Create Records In 2023: साल 2023 में कई रिकॉर्ड टूटे हैं, जिसमें एक सुपरस्टार का नाम काफी लिया जा रहा है. वह और कोई नहीं किंग खान यानी शाहरुख खान हैं, जिन्होंने इस साल एक नहीं तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जिसने केवल दर्शकों का दिल ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर राज किया है. इसी के चलते शाहरुख खान पहले ऐसे एक्टर बन गए हैं, जिन्होंने एक साल में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में 2500 करोड़ ग्रॉस का रेवेन्यू देकर अपने नाम रिकॉर्ड किया है. 

साल 2023 में शाहरुख खान ने पांच साल का वनवास खत्म किया और बैक टू बैक पठान और जवान हिट दी. वहीं डंकी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करते हुए नजर आ रही हैं. इसी बीच ट्रैड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक्स यानी ट्विटर पर जानकारी दी है कि, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक साल में ₹ 2,500 करोड़ का सकल राजस्व यानी ग्रॉस देने वाले पहले एक्टर बन गए.

गौरतलब है कि शाहरुख खान ने जीरो फिल्म के बाद साल 2023 में पठान के साथ कमबैक किया था, जिसने 1000 करोड़ की कमाई वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर की थी. इसके बाद जवान आई, जिसने 1100 करोड़ का बिजनेस वर्ल्डवाइड हासिल किया. वहीं डंकी बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई हासिल कर चुका है. 

Featured Video Of The Day
नेपाल में बारिश ने मचाई तबाही, बाढ़ जैसे हालात