Pushpa 2 Blockbuster: आपने फिल्मी हीरो को कभी पैंट शर्ट, कभी जींस टी शर्ट, कभी सूट और कभी लुंगी या किसी पारंपरिक वेशभूषा में दुश्मनों के होश ठिकाने लगाते देखा होगा. लेकिन भारतीय सिनेमा में एक ऐसा भी हीरो आ गया है, जिसने फिल्म में जब-जब साड़ी पहनी, उसने दुश्मनों को हवा में लहरा दिया. ऐसा एक्शन दिखाया कि वो जमीन छूने को तरस गए. दिलचस्प यह है कि एक सीन में तो इस हीरो ने जहां साड़ी पहन रखी है, वहीं इसके हाथ और पांव दोनों बंधे हुए भी हैं. बावजूद इसके उसने एक्शन का ऐसा घमासान दिखाया कि उसके दुश्मनों की रूह कांप गई.
हम बात कर रहे हैं पांच दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा 2 द रूल की. इस फिल्म ने जहां बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाकर रख दिया है, वहीं फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन की जमकर तारीफ भी हो रही है. अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 में दिखा दिया है कि किरदार को परदे पर किस तरह से उकेरा जाता है, उनसे बेहतर यह काम फिल्म इंडस्ट्री में कोई नहीं कर सकता है. पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फाहद फासिल भी हैं. फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है. सुकुमार ने दिखा दिया है कि कैसे एक एवरेज कहानी के साथ भी भव्य सिनेमा बनाया जा सकता है.
पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन ने फिल्म में दो सीन ऐसे किए हैं जिनमें वह साड़ी में नजर आते हैं. इन दोनों ही सीन में उनका एक्शन है और दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों ही सीन में उन्होंने गजब ढाया है. जथारा वाला सीन तो बहुत ही कमाल का है. इस सीन में जहां अल्लू अर्जुन ने साड़ी पहनकर खूब डांस किया है, वहीं साड़ी में ही उन्होंने खूब गजब का एक्शन भी दिखाया है. इस तरह का एक्शन अभी तक कहीं देखने को नहीं मिला है. फिल्म का बजट लगभग 500 करोड़ रपये बताया जा रहा है और फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 72 करोज़ रुपये का कलेक्शन करके सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.