प्रियंका चोपड़ा के साथ किया था डेब्यू, कभी कहलाया था बॉलीवुड का दूसरा ऋतिक, फ्लॉप करियर के बाद शोबिज में यूं की वापसी

प्रियंका चोपड़ा के साथ डेब्यू और ऋतिक रोशन के हमशक्ल कहे जाने वाले यह एक्टर फ्लॉप साबित होने के बाद बड़े पर्दे से गायब हो गए. अब उन्होंने राइटर और प्रोड्यूसर के तौर पर शोबिज में वापसी की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रियंका का हीरो रह चुका है यह एक्टर
नई दिल्ली:

पिछले कुछ समय से नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड में चर्चा काफी तेज हो गई है. इस बहस में कुछ लोग टैलेंट नहीं होने पर भी स्टार किड्स को आसानी से रोल्स मिल जाने की बात कहते नजर आए. वहीं कुछ लोगों का मानना था कि आसानी से रोल्स मिलने के बावजूद टैलेंट नहीं होने पर स्टार किड्स इंडस्ट्री में टिक नहीं पाते. बॉलीवुड में एक्टिंग का जादू नहीं चला पाने वाले स्टार किड्स में यह जनाब भी शामिल है. प्रियंका चोपड़ा के साथ डेब्यू और ऋतिक रोशन के हमशक्ल कहे जाने वाले यह एक्टर फ्लॉप साबित होने के बाद बड़े पर्दे से गायब हो गए. अब उन्होंने राइटर और प्रोड्यूसर के तौर पर शोबिज में वापसी की है. अगर आप अब तक नहीं पहचान पाएं तो बता दें कि हम लव स्टोरी 2050 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर हरमन बावेजा की बात कर रहे हैं.

राइटर और प्रोड्यूसर के तौर पर वापसी

साल 2008 में हरमन बावेजा ने प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म लव स्टोरी 2050 से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद वह प्रियंका के साथ व्हाट्स योर राशि में भी नजर आए लेकिन फिल्म फ्लॉप साबित हुई. ऋतिक रौशन के हमशक्ल कहे जाने वाले हरमन बावेजा विक्ट्री, इट्स माय लाइफ और ढिश्कियाऊं जैसी फिल्मों में भी नजर आए, लेकिन एक्टिंग के दम पर पर दर्शकों के दिल में जगह बनाने में नाकामयाब रहे. लंबे समय तक बड़े पर्दे से गायब होने वाले हरमन बावेजा ने 2023 में ओटीटी शो स्कूप से सभी को चौंका दिया. आठ साल बाद पर्दे पर नजर आए हरमन बावेजा के बदले लुक को देख कर फैंस हैरान रह गए. स्कूप में फैंस ने उन्हें काफी पसंद किया. हरमन बावेजा ने एक बार फिर शो बिज में एंट्री किया है. सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म मिसेज के जरिए उन्होंने एक राइटर और प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू किया है.
 

प्रियंका के साथ अफेयर

लव स्टोरी 2050 के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर हरमन बावेजा का नाम एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ जुड़ा था. इंडस्ट्री में एक समय दोनों के बीच अफेयर की खूब चर्चा थी. मौजूदा समय की बात करें तो वह दो बच्चों के पिता हैं. 2021 में हरमन बावेजा ने साशा रामचंद्रानी से शादी की थी. 2022 में साशा ने एक बेटे को जन्म दिया. हरमन और साशा की एक बेटी भी है जिसका जन्म पिछले साल मार्च में हुआ था.


 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद लौट रहे पर्यटकों ने क्या कहा? | City Center