मां की मर्जी के खिलाफ फिल्मों में डेब्यू करने जा रही है ये एक्ट्रेस, बड़ी हीरोइन रह चुकी हैं इनकी मम्मी

ये एक्ट्रेस बहुत ही जल्द यानी कि 14 मार्च को फिल्मी पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. फिल्मों में तो एंट्री कर ली लेकिन इनका परिवार नहीं चाहता था कि एक्ट्रेस बनें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मां ने दी थी बॉलीवुड में शामिल ना होने की सलाह
Social Media
नई दिल्ली:

भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दासानी ने 2022 की वेब सीरीज मिथिया से शानदार शुरुआत की है. अब वह अपनी पहली थिएट्रिकल रिलीज 'इन गलियों में' के लिए तैयार हैं जो 14 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी. यंग एक्ट्रेस एक मीडिया चैनल से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने अपनी माँ की दी गई सलाह के बारे में बताया. इसमें उन्होंने भाई-भतीजावाद यानी नेपोटिज्म के टैग से लड़ने और अविनाश दास की इस फिल्म के लिए अपनी जुहू गर्ल वाली इमेज को त्यागने की सलाह दी.

जब हमने उनसे उनकी मां एक्ट्रेस भाग्यश्री से मिली सीख के बारे में पूछा तो अवंतिका ने मुस्कुराते हुए कहा, "ऐसा कुछ नहीं, लेकिन उन्होंने मुझे इस इंडस्ट्री का हिस्सा ना बनने के लिए कहा. यही सलाह मुझे उनसे और घर के सभी लोगों से मिली. अब भी जब मैं ऑडिशन से वापस आती हूं और पाती हूं कि मुझे रिजेक्ट कर दिया गया है या आप जानते हैं, जब हमें कॉल नहीं आते हैं, या देरी होती है, या कुछ और होता है. मेरी मां और मेरा भाई बस मुझे देखते हैं, 'मैंने तुमसे कहा था' वाले इमोशन से. हमारे पेशे में बस बहुत से हार्टब्रेक शामिल हैं." 

भाई-भतीजावाद के टॉपिक पर गहराई से ना जाते हुए अवंतिका ने शेयर किया कि अगर कोई वैलिड क्रिटिसिज्म है तो वह इसे स्वीकार करने के लिए तैयार हैं. अवंतिरा ने कहा, "अगर वे कहते हैं कि मैं अच्छा नहीं कर रही हूं या मुझे मिले मौकों का सम्मान नहीं कर रही हूं तो मैं खुद पर काम करूंगी लेकिन अगर वे मेरी फिल्म नहीं देखते हैं या सिर्फ मेरे परिवार के कारण मुझे बुरा-भला कहते हैं तो यह दुखद है. मैं अपनी कड़ी मेहनत से लोगों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हूं."

जैसा कि ट्रेलर में देखा जा सकता है अवंतिका लखनऊ की एक देसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो शहर की लड़की से बिल्कुल अलग है. किरदार के लिए एक नई पर्सनैलिटी बनने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में पूछे जाने पर अवंतिका दसानी ने कहा, "मेरे पास एक बहुत अच्छी टीम थी जिसने मुझे एक्सेंट में मदद की. पूरी कास्ट और क्रू मेरे अंदर से जुहू की लड़की को बाहर निकालने और मुझे गलियों की लड़की बनाने में मदद करने के लिए मौजूद थी. पूरा एक्सपीरियंस काफी प्यारा था."

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Babri Masjid Controversy: 'बाबरी' के लिए Humayun Kabir को अब तक कितना चंदा मिला?