10 साल की उम्र में ही रंगों से कर लिया था किनारा, किस ट्रैजेडी ने बेरंग कर दी थी इस स्टार की जिंदगी

वो कौनसा स्टार है जिसने अपनी जिंदगी में छोटी ही उम्र में रंगों से किनारा कर लिया था. होली छोड़ने के पीछे बहुत ही दुखद वजह रही.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गणेश आचार्य ने क्यों छोड़ा होली मनाना ?
Social Media
नई दिल्ली:

होली का त्योहार ऐसा होता है कि कोई चाहकर भी इससे दूर नहीं रह सकता. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा सितारा है जिसने 10 साल की उम्र में ही होली खेलना छोड़ दिया था. इस स्टार ने फिल्मी पर्दे पर तो बड़े-बड़े स्टार्स से खूब होली मनवाई लेकिन खुद छोटी उम्र में ही रंगों से किनारा कर लिया था. हम बात कर रहे हैं सेलेब्रिटी डांस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की. हाल में उन्होंने एनडीटीवी से खास बातचीत में खुलासा किया कि उन्होंने 10 साल की उम्र में होली खेलना छोड़ दिया था. दरअसल जब हमने गणेश से पूछा कि होली से जुड़ी उनकी कोई बचपन की याद शेयर करें तो उन्होंने बताया कि उन्हें होली का त्योहार बहुत पसंद है लेकिन उन्होंने 10 साल की उम्र से ये त्योहार मनाना छोड़ दिया था.

क्यो छोड़ा त्योहार ?

गणेश ने बताया कि 10 साल की उम्र में उनके सिर से पिता का साया उठ गया था. ऐसे में उन्हें पिता के नाम पर एक त्योहार छोड़ना था तो उन्होंने होली ना मनाने का फैसला किया. बस तभी से उन्होंने होली का त्योहार मनाना बंद कर दिया. हालांकि फिल्मों में कभी होली तो कभी गणपति उत्सव के गानों में उन्होंने खूब रंग खेला है. 

बता दें कि गणेश अपनी आने वाली फिल्म 'पिंटू की पप्पी' के प्रमोशन के लिए दिल्ली आए थे. इस दौरान उन्होंने फिल्म की अलग कहानी के बारे में भी बताया. हमेशा मुंबइया अंदाज में रहने वाले गणेश इस फिल्म में मध्य प्रदेश की बोली में हाथ आजमाते नजर आएंगे. ये फिल्म 21 मार्च को रिलीज हो रही है.

Featured Video Of The Day
Dularchand Mokama Murder Case के आरोपी Anant Singh के लिए चुनाव प्रचार क्यों कर रहे Lalan Singh?