कभी 50 रुपये के लिए बैकग्राउंड डांसर बना था ये स्टार, आज है करोड़ों की नेटवर्थ

इन्होंने अपने पुराने दिन याद कर कहा, "मैंने मीका सिंह के लिए सिर्फ 50 रुपये में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था. उन्होंने मुझे पहला मौका दिया और मैं इसके लिए हमेशा उनका आभारी रहूंगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मीका सिंह के लिए बैग्राउंड डांसर बने थे मुकेश छाबड़ा
Social Media
नई दिल्ली:

फिल्म निर्माता और अभिनेता मुकेश छाबड़ा ने खुलासा किया कि वह '50 रुपये में गायक मीका सिंह के साथ बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम करते थे'. अपकमिंग सीरीज 'चमक: द कन्क्लूजन' के कलाकारों ने हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' के सेट पर धूम मचा दी. एपिसोड के दौरान, मुकेश और मीका ने अपने पुराने समय को याद करते हुए मस्ती-मजाक किया. 'चमक: द कन्क्लूजन' में अहम भूमिका निभाने वाले मुकेश ने मीका सिंह के साथ काम करने के अपने शुरुआती दिनों के बारे में एक किस्सा सुनाया.

मुकेश ने कहा, "मैंने मीका सिंह के लिए सिर्फ 50 रुपये में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था. उन्होंने मुझे पहला मौका दिया और मैं इसके लिए हमेशा उनका आभारी रहूंगा. यह देखना शानदार है कि हम दोनों कितने आगे निकल चुके हैं. मैं उनके साथ फिर से स्क्रीन शेयर करने के लिए रोमांचित हूं."

मीका ने 'चमक: द कन्क्लूजन' में मुकेश की एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा, "मुकेश छाबड़ा को बेहतरीन एक्टिंग करते देखना बहुत दिलचस्प है. मैं सभी को यह शो देखने की सलाह देता हूं. मुझे याद है जब मुकेश ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर शुरुआत की थी. उन्होंने कोरियोग्राफर के तौर पर भी काम किया. तब से लेकर आज तक उन्होंने जीवन में सब कुछ देखा है. उन्हें मिली सफलता, उनकी कड़ी मेहनत और जुनून का नतीजा है. मुझे उनके सफर पर गर्व है. मैं बस इतना ही कहूंगा कि किसी को भी उम्मीद नहीं खोनी चाहिए, बस मेहनत करते रहना चाहिए."

म्यूजिकल थ्रिलर बताई जा रही 'चमक: द कन्क्लूजन' का निर्देशन और निर्माण रोहित जुगराज ने किया है. इसके साथ ही गीतांजलि मेहलवा चौहान, रोहित जुगराज और सुमित दुबे ने निर्माण किया है. ड्रामा के कलाकारों में मोहित मलिक, मनोज पाहवा, परमवीर सिंह चीमा, ईशा तलवार, मुकेश छाबड़ा, प्रिंस कंवलजीत सिंह, सुविंदर (विक्की) पाल और अकासा सिंह शामिल हैं, जिसमें गिप्पी ग्रेवाल अहम भूमिका में हैं. 'चमक: द कन्क्लूजन' का प्रीमियर 4 अप्रैल को सोनी लिव पर होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Breaking News: Bihar के मोकामा में जन सुराज समर्थक की हत्या, Anant Singh के समर्थकों पर आरोप