श्रीदेवी के प्यार में दीवाना था उनसे 13 साल बड़ा ये साउथ सुपरस्टार, एक अपशकुन के बाद छोड़ा शादी का इरादा

हिंदी सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार जिनसे उम्र में 13 साल बड़े साउथ के इस सुपरस्टार को हो गया था प्यार.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस एक्टर को श्रीदेवी से हो गया था प्यार
Social Media
नई दिल्ली:

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पहली फीमेल सुपरस्टार की बात हो तो बेशक एक ही नाम है और वो है श्रीदेवी. श्रीदेवी उस लिस्ट में टॉप पर आती हैं जिन्होंने साउथ से करियर की शुरुआत की और बॉलीवुड में पॉपुलर नाम बन गईं. उनकी चालबाज, लम्हें, जुदाई और मिस्टर इंडिया जैसी फिल्में आज भी फैंस की फेवरेट हैं. वहीं आज भी उन्हें चाहने वालों की कोई कमी नहीं. लेकिन एक सुपरस्टार ऐसे थे जिन्होंने श्रीदेवी के बेटे का किरदार निभाया. लेकिन रियल लाइफ में वह श्रीदेवी के इतने बड़े फैन थे कि उनसे शादी करना चाहते थे. इसके चलते उन्होंने एक्ट्रेस से प्यार का इजहार करने का भी मन बना लिया. लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि वह उनसे इजहार ए मोहब्बत नहीं कर पाए. हम बात कर रहे हैं थलाइवा के नाम से मशहूर रजनीकांत की. 

श्रीदेवी ने रजनीकांत के साथ कीं हैं 19 फिल्में

थलाइवा यानी सुपरस्टार रजनीकांत ने श्रीदेवी के साथ करीब 19 फिल्मों में काम किया है. श्रीदेवी जब महज 13 साल की थीं, तब ही वो रजनीकांत की मां का किरदार अदा कर चुकी थीं. फिल्म मूंदरू मुदिचू में रजनीकांत ने श्रीदेवी के साथ काम किया था. वह श्रीदेवी से 13 साल बड़े थे लेकिन फिर भी उन्हें उनसे प्यार हो गया. उम्र का फासला ज्यादा होने की वजह से कई बार रजनीकांत उनके लिए बहुत प्रोटेक्टिव भी हो जाते थे. दोनों में दोस्ती भी बहुत अच्छी हो चुकी थी जिसे रजनीकांत जल्द से जल्द शादी में भी बदलना चाहते थे.

एक अपशकुन और नहीं किया इजहार ए मोहब्बत

रजनीकांत के साथी के बालचंदर के अनुसार, जब श्रीदेवी 16 साल की ही थीं तब ही रजनीकांत ने उनसे शादी का फैसला कर लिया था. वो इसके लिए उनकी मां से बात करने को भी तैयार हो गए थे. वहीं उन्होंने श्रीदेवी के घर होने वाले गृह प्रवेश का दिन अपने प्यार का इजहार करने के लिए चुना था. रजनीकांत और के बालचंदर गृह प्रवेश के मौके पर श्रीदेवी के घर गए भी, लेकिन उसी समय बिजली गुल हो गई. इसे रजनीकांत ने अपशकुन माना और फिर बिना बात किए ही वापस लौट आए. हालांकि दोनों की दोस्ती बनी रही. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 में Khesari Lal Yadav ने CM Yogi पर क्या कुछ कह दिया?