साउथ के इस स्टार ने कॉफी विद करन में जाने से किया इंकार, शो को लेकर किया ये कमेंट

करन जौहर का टॉक शो अपने आठवें सीजन में है. शो के टेलीविजन से ओटीटी पर ट्रांसफर होने के चलते यह काफी अनफिल्टर्ड शो है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
साउथ स्टार नानी
नई दिल्ली:

नानी अपनी आने वाली फिल्म 'हाय नन्ना' की प्रमोशन के लिए देश भर में घूम रहे हैं. इस दौरान वो मीडिया से भी बातचीत कर रहे हैं. इसी बातचीत से उनका एक बयान इस वक्त सुर्खियों में छाया हुआ. हाल ही में इंडिया टुडे के एक राउंड टेबल मीट में एक्टर नानी से पूछा गया कि अगर उन्हें करन जौहर से उनके कंट्रोवर्शियल टॉक शो कॉफी विद करन में आने के लिए कॉल आए तो वह क्या वह इसका हिस्सा बनना पसंद करेंगे.

यह देखते हुए कि वह अपनी पर्सनल लाइफ को कितना पर्सनल रखते हैं एक्टर ने कॉफी विद करन में शामिल होने को लेकर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि हालांकि वह फिल्म मेकर करन के साथ फिल्मों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं लेकिन शो में आना एक ऐसी चीज है जिसके लिए वो ना ही कहेंगे. उन्होंने कहा, "मैं निश्चित रूप से कॉफी विद करन को ना कहूंगा. मैं यह बात उनसे बहुत ही प्यार से कहूंगा लेकिन मैं पर्सनली उनसे मिलने जरूर जाऊंगा और बात करूंगा."

करन का टॉक शो

करन जौहर का टॉक शो अपने आठवें सीजन में है. शो के टेलीविजन से ओटीटी पर ट्रांसफर होने के चलते यह काफी अनफिल्टर्ड शो है. शो के नए सीजन में अब तक रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, सनी देओल, बॉबी देओल, सारा अली खान, अनन्या पांडे, करीना कपूर खान और आलिया भट्ट मेहमान के तौर पर नजर आ चुके हैं. मेहमानों के साथ करन की बातचीत अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है.

Advertisement

नानी के आने वाले प्रोजेक्ट्स

नानी जल्द ही नवोदित शौयुव की 'हाय नन्ना' में दिखाई देंगे. यह फिल्म दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसमें मृणाल ठाकुर भी लीड रोल में हैं. यह रोमांटिक ड्रामा तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी. 'हाय नन्ना' में एक पिता और उसकी बेटी की दिल को छू लेने वाली कहानी है. नानी ने सारिपोधा सानिवारम के लिए विवेक आत्रेया के साथ फिर से काम करने के लिए भी हां कह दी है जिसमें प्रियंका अरुल मोहन और एसजे सूर्या उनके को-स्टार्स के रूप में दिखाई देंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad ने NDTV से कहा- प्राइवेट सेक्टर में भी मिले आरक्षण
Topics mentioned in this article