HIT 3 Box Office Collection Day 3: 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में बॉलीवुड, कॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की 6 फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें रेड 2, रेट्रो, थंडरबोल्ट्स, हिट द थर्ड केस, टूरिस्ट फैमिली और द भूतनी का नाम शामिल है. इनमें से एक फिल्म ऐसी है, जिसने ना सिर्फ भारत में अच्छी कमाई हासिल की. बल्कि दुनियाभर में ब्लॉकबस्टर कमाई अपने नाम की है. यहां तक कि सूर्या की रेट्रो, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग की थी. उसे इस फिल्म ने दो दिनों की कमाई के साथ पीछे छोड़ दिया है. यह फिल्म नानी की हिट द थर्ड केस है, जिसने दूसरे दिन भी अच्छी कमाई हासिल की है. वहीं 60 करोड़ का बजट फिल्म ने केवल 2 दिनों में पार कर लिया है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ की कमाई भारत में हासिल की थी. वहीं दूसरे दिन यह आंकड़ा दूसरे दिन 10 करोड़ तक पहुंचा है, जिसके बाद 2 दिनों में यह आंकड़ा 31.09 करोड़ तक जा पहुंचा है, जिसमें तमिल, हिंदी और मलयालम भाषा की कमाई शामिल है.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 38 करोड़ की कमाई हिट 3 ने हासिल की थी. जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा 60 करोड़ तक पहुंच गया है. इसके चलते रेट्रो और रेड 2 के मुकाबले नानी की हिट द थर्ड केस पहले ही वीकेंड पर हिट साबित होती दिख रही है.
गौरतलब है कि रेड 2 ने दो दिनों में 31 करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि फिल्म का वर्ल्ड वाइड आंकड़ा 50 करोड़ तक का है. रेट्रो की बात करें तो 26.75 करोड़ फिल्म ने दो दिनों में हासिल भारत में कर लिए हैं. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 40 करोड़ तक पहुंचता दिख रहा है.