सुपरस्टार सलमान खान की बड़े बजट की एक्शन फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. विकिपीडिया के अनुसार, 28 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज किया जाएगा. लेकिन इससे एक दिन पहले बॉक्स ऑफिस पर साउथ की मोस्टअवेटेड ड्रामा "एल2ई: एम्पुराण" रिलीज होगी, जिसका कुछ समय पहले टीजर रिलीज किया गया था. वहीं अब रिलीज डेट का ऐलान भी हाल ही में कर दिया गया है. इतना ही नहीं मेकर्स ने रिलीज डेट के साथ फैंस को जानकारी दी है कि कितने बजे "एल2ई: एम्पुराण" का फर्स्ट डे फर्स्ट शो शुरू होगा.
सुपरस्टार मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की यह फिल्म 27 मार्च, 2025 को दुनिया भर में रिलीज की जाएगी, जिसकी घोषणा करते हुए मोहनलाल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर लिखा, "#एल2ई #एम्पुराण का पहला दिन, पहला शो 27 मार्च 2025 को सुबह 6:00 बजे IST से शुरू होगा. दुनिया भर में शो संबंधित समय क्षेत्रों में इसी समय पर शुरू होंगे. अधिक जानकारी के लिए बने रहें!" इसके साथ ही पोस्टर में जानकारी दी गई है कि "एल2ई: एम्पुरान" मलयालम, तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ में रिलीज की जाएगी.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी इस प्रोजेक्ट को मुरली गोपी ने लिखा है. 2019 नाटक "लूसिफर" की अगली कड़ी का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस, आशीर्वाद सिनेमाज और श्री गोकुलम मूवीज के बैनर तले सुबास्करन, एंटनी पेरुंबवूर और गोकुलम गोपालन द्वारा किया गया है. "एल2ई: एमपुरान" में मोहनलाल के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, टोविनो थॉमस और 'गेम ऑफ थ्रोन्स' फेम जेरोम फ्लिन के साथ खुरेशी-अबराम उर्फ स्टीफन नेदुमपल्ली की भूमिका दोहरा रहे हैं. वहीं अभिमन्यु सिंह, एंड्रिया तिवादर, सूरज वेंजारामुडु, इंद्रजीत सुकुमारन, मंजू वारियर, सानिया अयप्पन, साईकुमार, बैजू संतोष, फाजिल, सचिन खेडेकर, नायला उषा, गिजू जॉन, नंदू, शिवाजी गुरुवयूर, मणिकुट्टन, अनीश जी. मेनन, शिवदा, एलेक्स ओ'नेल, एरिक एबौनी, मिखाइल नोविकोव और कार्तिकेय देव भी फिल्म का हिस्सा हैं
बता दें, सिकंदर सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं, जिसमें रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं. वहीं विकिपीडिया के अनुसार, फिल्म का बजट 200 करोड़ का बताया जा रहा है. जबकि अभी सिकंदर की कंफर्म रिलीज डेट आना बाकी है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.