बिना शोर शराबे 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आई थी साउथ की ये फिल्म, कमाए 100 करोड़ से ज्यादा, अब इस OTT पर देख सकते हैं आप 

Lucky Bhaskar On Netfilx: दीवाली के मौके पर आई सिंघम अगेन, भूल भुलैया 3 और अमारन के अलावा एक साउथ की फिल्म ऐसी है, जिसकी कमाई 100 करोड़ के पार हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Lucky Bhaskar On Netflix India: लकी भास्कर नेटफ्लिक्स इंडिया पर होगी रिलीज
नई दिल्ली:

Lucky Bhaskar OTT Release Date: इन दिनों दीवाली के मौके पर आई सिंघम अगेन, भूल भुलैया 3 और अमारन की चर्चा हर तरफ है क्योंकि इन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. लेकिन इन सबके बीच आई एक फिल्म ऐसी थी, जिसकी ना चर्चा सुनने को मिली और ना ही बॉक्स ऑफिस पर हल्ला सुनने को मिला. लेकिन फिर भी फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई अपने नाम कर ली है. ये फिल्म दुलकर सलमान की लेटेस्ट पीरियड क्राइम ड्रामा फिल्म लकी भास्कर है, जो 31 अक्टूबर को रिलीज हुई थी.

इसे क्रिटिक्स और फैंस से तारीफें मिली हैं. इस फिल्म को 100 करोड़ के बजट में बनाया गया था. लेकिन 106.8 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल कर ली है. वहीं अब खबरें हैं कि नेटफ्लिक्स इंडिया को फिल्म के ओटीटी राइट्स मिल चुके हैं. 

फिल्म की बात करें तो मशहूर वेंकी एटलुरी द्वारा निर्देशित, लकी भास्कर में भास्कर कुमार के रूप में मुख्य भूमिका में दुलकर सलमान नजर आ रहे हैं.  रामकी, साईकुमार और मीनाक्षी चौधरी ने काम किया है. 

फिल्म की कहानी भास्कर के फैसलों के जाल पर आधारित है, जिसमें वह सुमति (मीनाक्षी चौधरी) से अपनी शादी की जटिलताओं, बैंक के संसाधनों के दुरुपयोग और शेयर बाजार के दिग्गज हर्ष मेहरा के साथ अपने संबंधों से निपटता है, जो अंततः उसे और भी बड़ी मुसीबत में डाल देता है. 

वर्कफ्रट पर बात करें तो दुलकर को आखिरी बार नाग अश्विन की कल्कि 2898 ई. में एक स्पेशल कैमियो में देखा गया था. इसके बाद उनकी लेटेस्ट फिल्म वेंकी एटलुरी के डायरेक्शन में बनी तेलुगु फिल्म लकी भास्कर है. दुलकर के अलावा फिल्म में मीनाक्षी चौधरी भी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Priyanka Gandhi: बयान पर विवाद के बाद बिधूड़ी ने Lalu Yadav के बयान का हवाला दिया