सिकंदर से 3 दिन पहले रिलीज हुई साउथ की इस फिल्म का विवादों से नाता, फिर भी 200 करोड़ पार की कमाई, अब ओटीटी पर आने को तैयार

L2 Empuraan OTT Release: 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई एल2 एम्पुरान  को रिलीज के कुछ दिनों बाद ही आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. लेकिन बावजूद इसके फिल्म ने बजट की कमाई वसूल ली. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
L2 Empuraan On Jio Hotstar: जियो हॉटस्टार पर आएगी एल2 एम्पुरान
नई दिल्ली:

L2 Empuraan On Jio Hotstar: 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सलमान खान की सिकंदर से पहले साउथ सुपरस्टार मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की 'एम्पुरान' 27 मार्च को रिलीज हुई थी. लेकिन सिनेमाघरों में आते ही फिल्म कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो गई. जहां कुछ सीन को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं की आलोचना का मेकर्स को सामना करना पड़ा. इसके बाद मोहनलाल को माफी मांगनी पड़ी. हालांकि कॉन्ट्रोवर्सी का असर फिल्म की कमाई पर पड़ता नहीं दिखाई दिया और फिल्म ने 200 करोड़ पार की कमाई हासिल कर ली. वहीं अब ओटीटी पर रिलीज को फिल्म तैयार है. 

रिपोर्ट्स की मानें तो मोहनलाल स्टारर एल2 एम्पुरान 24 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर मलयालम, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में स्ट्रीम होगी. जबकि अभी हिंदी भाषा में रिलीज की जानकारी सामने आई है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 180 करोड़ के बजट में बनीं ए2 एम्पुरान ने 265.74 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई हासिल की है. जबकि भारत में फिल्म का कलेक्शन 105.47 करोड़ का है.  

गौरतलब है कि 27 मार्च को फिल्म की रिलीज के बाद संघ की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई थी, जिसमें साल 2002 के गुजरात दंगों का संदर्भ देने वाले दृश्यों की आलोचना की गई. केरल भाजपा के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि वह फिल्म नहीं देखेंगे, उन्होंने फिल्म पर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया.  

Advertisement

अभिनेता-फिल्ममेकर पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित, 'एम्पुरान' 2019 की ब्लॉकबस्टर 'लूसिफेर' की बहुप्रतीक्षित अगली कड़ी है. फिल्म की रिलीज के बाद विवाद पैदा हो गया, दर्शकों ने कुछ दृश्यों पर आपत्तियां जताई, जिसमें कथित तौर पर 2002 की गुजरात हिंसा का जिक्र किया गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Airport Flights Delayed: खराब मौसम के चलते दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भर रही फ्लाइट्स में देरी