शाहरुख खान संग 1100 करोड़ की फिल्म और 27 की उम्र में धर्म परिवर्तन, पापा के साथ नजर आ रही इस बच्ची को पहचाना क्या?

शाहरुख खान के साथ काम करना और फिर 1100 करोड़ रुपये की फिल्म देना आसान नहीं है. लेकिन फोटो में पापा के साथ नजर आ रही ये लड़की इस कारनामे को कर चुकी है. इसने 27 साल की उम्र में धर्म परिवर्तन कर लिया था. पहचाना क्या?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फोटो में पापा के साथ ये बच्ची आज है सुपरस्टार, शाहरुख संग दी ब्लॉकबस्टर
नई दिल्ली:

इस फोटो में पिता की गोद में नजर आने वाली मासूम बच्ची आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार और बॉलीवुड में भी अपना रंग जमा चुकी है. इसने शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में काम किया है और इसकी पहली ही फिल्म 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करने में सफल रही थी. साउथ में भी इसका खूब सिक्का चलता है और इसे अपने बेबाक अंदाज के लिए भी पहचाना जाता है. ये रजनीकांत से लेकर साउथ के अधिकतर दिग्गज सितारों के साथ फिल्में कर चुकी हैं हम यहां बात कर रहे हैं नयनतारा की. नयनतारा ने शाहरुख खान के साथ अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘जवान' में काम किया, जिसने दुनिया भर में 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि नयनतारा की एक्टिंग को भी खूब सराहा गया.

नयनतारा का असली नाम डायना मरियम कुरियन है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2003 में मलयालम फिल्म ‘मनासीनाकाड़े' से की थी. इसके बाद उन्होंने तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. उनकी पहली तमिल फिल्म ‘अय्या' थी, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. नयनतारा ने कन्नड़ सिनेमा में भी काम किया और 2010 में फिल्म ‘सुपर' में नजर आईं. 2011 में तेलुगु फिल्म ‘श्री राम राज्यम' के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. 

2011 में नयनतारा ने 27 साल की उम्र में ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया और उनका स्क्रीन नेम नयनतारा उनका आधिकारिक नाम बन गया. 2022 में नयनतारा ने फिल्ममेकर विग्नेश शिवन से शादी की. उनके जुड़वां बेटे हैं. नयनतारा आज साउथ की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो एक फिल्म के लिए 5 से 10 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. उनकी नेट वर्थ लगभघ 200 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Stalin और Revanth Reddy वाला दांव महागठबंधन के लिए उल्टा साबित होगा?