'लेडी अमिताभ' कही जाती है यह साउथ एक्ट्रेस, पर्दे पर हर किरदार को कर देती थी जीवंत, बाद में बनी राजनेता  

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 'द लेडी सुपरस्टार'का खिताब  पाना एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं होता.अपनी कड़ी मेहनत से एक्ट्रेस विजयशांति ने अपने नाम किया. उन्हें 'द लेडी सुपरस्टार' के साथ-साथ 'लेडी अमिताभ' भी कहा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
'लेडी अमिताभ' कही जाती है यह साउथ एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 'द लेडी सुपरस्टार'का खिताब  पाना एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं होता. यहां तक पहुंचने के लिए न केवल हुनर चाहिए, बल्कि पुरानी धारणाओं को तोड़ने के लिए हिम्मत, दमखम और एक अलग व्यक्तित्व की जरूरत होती है. लेकिन यह खिताब अपनी कड़ी मेहनत से एक्ट्रेस विजयशांति ने अपने नाम किया. उन्हें 'द लेडी सुपरस्टार' के साथ-साथ 'लेडी अमिताभ' भी कहा जाता है. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की तरह ही उनकी भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. अपनी दमदार अदाकारी, जबरदस्त एक्शन और परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई.

80 के दशक में जब फिल्मों में  महिला कलाकारों को सपोर्टिंग रोल या रोमांटिक किरदारों तक सीमित समझा जाता था, तब विजयशांति ने अपने मजबूत किरदारों के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई. उस दौर में दक्षिण भारतीय सिनेमा में एक्शन हीरो अक्सर पुरुष ही होते थे, लेकिन पुरानी धारणाओं को तोड़ते हुए विजयशांति ने अपनी फिल्मों में 'सुपर कॉप' का रोल निभाकर साबित कर दिया कि महिलाएं भी किसी से कम नहीं. 1990 में रिलीज हुई 'कर्तव्यम' में उन्होंने पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया, जो निडर होकर अपराधियों से लोहा लेती हैं. यह किरदार दर्शकों को इतना पसंद आया कि इसे आज भी याद किया जाता है. इस किरदार के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला.

विजयशांति ने अपने करियर की शुरुआत 14 साल की उम्र में की. उनके अंदर के जुनून ने उन्हें कम उम्र में ही बड़ी सफलताएं दिलाई. उन्होंने 1980 में तमिल फिल्म 'कल्लुकूल इरम' से अपना अभिनय सफर शुरू किया. इसी साल उन्होंने फिल्म 'खिलाड़ी कृष्णाडू' से तेलुगु फिल्मों में भी डेब्यू किया. उन्होंने एक्टर चिरंजीवी के साथ 19 फिल्में कीं, वहीं एक्टर बालकृष्ण के साथ 16 फिल्मों में काम किया.

इनके अलावा, उन्होंने तमिल के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म 'मन्नान' और कमल हासन के साथ फिल्म 'इंड्राडु चंड्राडु' में भी काम किया. इसके अलावा, वह 'चैलेंज', 'पासीवादी प्रणाम', 'मुदुला कृष्णैया', 'अग्नि पवित्रम्', 'यामुडिकी मोगुडु', 'अधाकू यामुडू अमायकी मोगुडु', 'मुदुला मावाया', 'कॉन्डाविती डोंगा', 'गैंग लीडर' सहित फिल्मों में नजर आईं.

अमिताभ बच्चन की तरह विजयशांति भी फिल्मों के हर किरदार में जान डालती थीं, चाहे वह गुस्सा हो, दर्द हो या साहस. उनका अभिनय इतना प्रभावशाली था कि दर्शक उनके साथ जुड़ जाते थे और उनके हर संघर्ष को अपने दिल से महसूस करते थे. यही कारण है कि उन्हें सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं, बल्कि एक आइकन के रूप में देखा जाता है. उन्होंने तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी जैसी कई भाषाओं में अपनी छाप छोड़ी और हर बार अपनी अलग शैली और जोश के साथ सामने आईं.

फिल्मों के अलावा, विजयशांति ने राजनीति में भी कदम रखा. वह 1998 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं. उन्हें भाजपा की महिला शाखा का सचिव बनाया गया. 1999 के आम चुनाव में वह कुडप्पा लोकसभा सीट से खड़ी हुईं, लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद उन्होंने अपना खुद का राजनीतिक दल 'ताली तेलंगाना' बनाया, जिसे बाद में तेलंगाना राष्ट्र समिति में शामिल कर दिया गया. विजयाशांति ने 2014 में कांग्रेस ज्वाइन कर ली और लोकसभा चुनाव लड़ा. 2020 में विजया ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी फिर से ज्वाइन कर ली.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Celebrate Life: IIT Madras के Herbal Innovation से बच्चों और पैरा-एथलीटों को मिल रहा नया जीवन