बॉलीवुड सेलेब्स से जुड़ी हर चीज को जानने के लिए फैन्स इच्छुक रहते हैं. फिर चाहे उनकी आने वाली फिल्में हों या बचपन की फोटो. इन दिनों सोशल मीडिया पर वैसे भी सितारों के बचपन की फोटो खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. बीते दिनों कई सेलेब्स की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैन्स को ये अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा था कि वाकई में ये उनके फेवरेट स्टार हैं. अब इसी कड़ी में एक और बॉलीवुड सुपरस्टार की बचपन की फोटो सामने आई है, जिसे देखने के बाद लोगों को अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर ये सुपरस्टार है कौन.
दूसरे लोगों की तरह आप भी शायद अब तक इस फोटो को देख अपने चहेते सुपरस्टार के बारे में अंदाजा नहीं लगा पाए होंगे. वायरल फोटो में दिख रहा बच्चा कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) है. फोटो में छोटे आमिर काफी मासूमियत के साथ मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. उनकी इस मुस्कान पर पूरा इंटरनेट फिदा है. उनकी एक नहीं बल्कि दो-तीन तस्वीरें सामने आई हैं. लेकिन किसी भी तस्वीर में आमिर को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है.
बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan Childhood Photo) आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है. वक्त बीतने के साथ-साथ फोटो में मासूम दिख रहे छोटे आमिर आज बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे हैं. फिल्मों बस उनके नाम से ही धूम मचा दिया करती हैं. प्रोड्यूसर से लेकर डायरेक्टर तक सब इस बात से बेफ्रिक्र हो जाते हैं कि फिल्म में अगर आमिर खान हैं तो ये सुपरहिट ही होगी. आमिर खान ने कड़ी मेहनत से अपना ये मुकाम इंडस्ट्री में बनाया है.
यह वीडियो भी देखें: एयरपोर्ट पर सलमान का नया लुक