आप अगर 70s या 80s के गाने सुनते हुए बड़े हुए हैं तो एक आवाज को आप खूब पहचानते होंगे. हो सकता है उस दौर में आवाज की शक्ल कैसी रही है, इस बात से आप अनजान रहे हों. ट्विटर पर फिलहाल उसी आवाज से जुड़ी एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे फैन्स तेजी से लाइक कर रहे हैं. इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया गया है. फिल्म हिस्ट्री नाम के ट्विटर हैंडल ने इस तस्वीर को शेयर किया है. क्या आप इस फोटो को देखकर बता सकते हैं कि शानदार आवाज की मालकिन ये कौन सी सिंगर हैं.
ये उस आवाज की तस्वीर है जो बॉलीवुड में पहली पॉप सिंगर के नाम से मशहूर हुईं. ये वो दौर था जब फिल्मों में पतली, सधी हुई और बंधी हुई आवाज की डिमांड हुआ करती थीं. इन्हीं आवाजों से सजे गाने ही हिट हुआ करते थे. उस दौर में आई एक ऐसी आवाज, जिसमें न एनर्जी की कोई कमी थी और जो न गायकी के किसी पारंपरिक पैमाने पर कसी गई थी. इस आवाज ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया था. लीक से हटकर ये आवाज थी ऊषा उत्थुप की, जिनकी ये खूबसूरत तस्वीर ट्विटर पर लोगों का ध्यान खींच रही है.
साठ के गुजरते दशक से लेकर सत्तर और अस्सी के दशक तक ऊषा उत्थुप ने कई फिल्मी गीत गाए. हरी ओम हरी, कोई यहां अहा नाचे नाचे, वन टू च च चा, रंभा हो हो, नाकाबंदी जैसे गाने आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ें हैं. और अगर प्ले हो जाएं तो आपको थिरकने पर भी मजबूर कर देंगे. उस जमाने में साड़ी और उस पर माथे पर सजी बड़ी बिंदी ऊषा उत्थुप की पहचान बन गई. शायद यही बिंदी इस बार ट्विटर पर 'गेस हूं' कि इस पहेली को सुलझाने में कामयाब रही है. क्योंकि कमेंट सेक्शन में कुछ इक्का दुक्का कमेंट छोड़ दें तो बाकी सभी ऊषा उत्थुप को पहचानने में कामयाब रहे हैं.