बचपन में छेड़छाड़ का शिकार हो चुकी है ये पॉपुलर एक्ट्रेस, बेटों की परवरिश को लेकर कही बड़ी बात

उस घटना को याद करते हुए उन्होंने पोर्टल को बताया, "मुझे लगता है कि हममें से ज्यादातर लोगों ने सड़क पर गलत व्यवहार का सामना किया है."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शेफाली शाह
नई दिल्ली:

शेफाली शाह ने हाल में अपने बेटों को दी गई एक सीख के बारे में खुलकर बात की. इसके साथ ही अपना एक बुरा एक्सपीरियंस भी शेयर किया जब उन्हें सड़क पर गलत व्यवहार का शिकार होना पड़ा था. न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में दो बेटों की मां शेफाली ने कहा कि लोगों को अपने बेटों की सही परवरिश करनी चाहिए. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने खुद सड़क पर गलत व्यवहार या छेड़छाड़ का सामना किया है तो शेफाली ने कहा कि ज्यादातर महिलाओं की तरह वह भी इसका सामना कर चुकी हैं.

शेफाली शाह ने बताया कि किसी ने उनकी मदद नहीं की

उस घटना को याद करते हुए उन्होंने पोर्टल को बताया, "मुझे लगता है कि हममें से ज्यादातर लोगों ने सड़क पर गलत व्यवहार का सामना किया है. मुझे याद है जब मैं छोटी थी और बाजार में, स्कूल से वापस आते हुए, मैंने इसका सामना किया और मैं किसी से शिकायत नहीं कर सकी. मैं बहुत छोटी थी और मैं बस डरी हुई थी और कोई खड़ा नहीं हुआ. मेरा मतलब है वहां भीड़ थी लेकिन को मदद के लिए नहीं था. मुझे लगता है कि लगभग सभी महिलाएं कहीं न कहीं ऐसे हालात का सामना कर चुकी हैं."

अपने बेटों की सही परवरिश करने पर क्या बोलीं शेफाली ?

शेफाली ने कहा कि बेटियां तभी सुरक्षित रह सकती हैं जब बेटों की सही परवरिश होगी. उन्होंने कहा, "चाहे मैं कोई सेलिब्रिटी हूं या नहीं मुझे सच में यकीन है कि अगर हमारे बेटों की सही परवरिश होगी तो हमारी बेटियां सुरक्षित रहेंगी. मेरे दो बेटे हैं उन्हें सही तरीके से बड़ा करना मेरी जिम्मेदारी है. ये सोचने वाली बात है कि हम इस बारे में बात भी कम ही करते हैं. हम बस लोगों के सुरक्षित होने, सम्मानित होने और परेशान न होने के बारे में बात करते हैं. इसके लिए मुझे दो अच्छे, बेहद सेंसिटिव शख्स के तौर पर अपने बेटों को बड़ा करना होगा. शॉर्ट में कहें तो, मैं हमेशा अपने बेटों से कहती हूं - दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करें जैसा आप खुद के साथ चाहते हैं."
"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire पर बड़ी खबर, इजरायल के PMO ने बताया- गाजा में सीजफायर 11:15 बजे से लागू