‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए इस शख्स ने सिखाई थी आमिर खान को पंजाबी, बोले- एक साधारण आदमी जो पायजामा और चप्पल में चलता है

‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए आमिर खान ने खूब पसीना बहाया है. जानिए उनके पंजाबी कोच से कैसे सीखी उन्होंने भाषा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आमिर खान को इस शख्स ने सिखाई पंजाबी
नई दिल्ली:

कुलविंदर बख्शीश एक जाना-माना नाम है, जब भाषा और बोलचाल के प्रशिक्षण की बात आती है. वह एक अनुभवी थिएटर कलाकार भी हैं. ग्वालियर के रहने वाले इस शख्स ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को लाल सिंह चड्ढा के लिए ट्रेनिंग दी है. आमिर खान के साथ अपने जुड़ाव के बारे में वे बताते हैं, ‘चार साल पहले मेरे एक बहुत करीबी दोस्त-अभिनेता निर्देशक अंशुमान झा ने बताया था कि आमिर खान पंजाबी के कोच की तलाश में हैं. इसलिए मैं उनसे उनके जिम में मिला और हमने लाल सिंह चड्ढा के बारे में बात की और उन्होंने मुझसे मेरे काम के बारे में कुछ बातें पूछीं. उस समय तक मुझे पता चला कि यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का आधिकारिक रूपांतरण है. मुझे जो मुख्य कार्य करने के लिए कहा गया वह भाषा है जो आमिर खान फिल्म में बोलेंगे और इसे सभी को समझना होगा. जैसा कि हम जानते हैं कि पंजाब के विभिन्न हिस्सों में भाषा बोलने के अलग-अलग तरीके हैं.'

तो क्या पहली मुलाकात डराने वाली थी? वे कहते हैं, 'हालांकि मैं काफी नर्वस था लेकिन आमिर खान के हावभाव से सब कुछ ठीक हो गया. आमिर खान के लिए यह एक ड्रीम प्रोजेक्ट था और यह यात्रा चार साल तक चली. शूटिंग शुरू करने से पहले हमने 7-8 महीने तक रिहर्सल की. शुरू में उन्होंने पंजाबी भाषा सीखी लेकिन जब उन्होंने बोलना शुरू किया कि फिल्म के संवादों के रूप में, हमें एहसास हुआ कि कोई भी इसे समझ नहीं रहा है. तो फिर हमने तय किया कि अगर कोई सरदार हिंदी बोलने की कोशिश करेगा तो कैसा लगेगा? और यह काम कर गया.'

एक छात्र के रूप में आमिर के बारे में पूछे जाने पर कुलविंदर कहते हैं, ‘वह एक साधक हैं, मैं कहूंगा कि वह एक चलते फिरते विश्वकोश हैं. विशेष रूप से जब फिल्मों, सेट, ध्वनि, तकनीकी की बात आती है तो वह फिल्म निर्माण के बारे में सबकुछ जानते हैं. हालांकि मैं उनके पास भाषा सिखाने गया था, लेकिन प्रक्रिया के अंत में मैंने बहुत कुछ सीखा है और यह न केवल उनके कौशल के बारे में है, बल्कि उनकी सादगी, जीवन को देखने के उनके तरीके के बारे में है. इतने सारे पुरस्कार जीतने के बाद आदमी एक साधारण पायजामा और चप्पल के साथ चलता है.'

VIDEO: मुंबई : श्रद्धा कपूर की एक झलक ने किया फैंस को क्रेजी

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi ने Press Conference में क्यों किया Brazlilian Model का जिक्र ? | Election Commission