सोनाली बेंद्रे से शादी करना चाहता था ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, पर्स में रखता था फोटो

ऐसा कहा जाता है कि इस स्टार क्रिकेटर की टीम के साथियों को भी पता था कि वे बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली को कितना पसंद करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोनाली बेंद्रे
नई दिल्ली:

आज यानी कि 14 अक्टूबर को पूरे देश की नजरें इंडिया वर्सेज पाकिस्तान के मैच पर हैं. इंडिया ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. इस मैच की वजह से रोमांच इतने पीक पर है कि इस वक्त इंडिया और पाकिस्तान को लेकर तमाम तरह की रिसर्च चल रही है. हमने देखा कि सोनाली बेंद्रे का नाम भी ट्रेंड में चल रहा है तो सोचा कि उनसे जुड़ा एक मजेदार ट्रीविया आपके साथ शेयर करें. जिस तरह आज यंग जनरेशन में पाकिस्तानी स्टार्स को लेकर क्रेज रहता है उसी तरह पाकिस्तान में भी बॉलीवुड स्टार्स की काफी फैन फॉलोइंग है. लेकिन आज हम आपको जिसके बारे में बताने वाले हैं उस एक्ट्रेस का फैन तो पाकिस्तान क्या अपनी तेज रफ्तार की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर था. हम बात कर रहे हैं शोएब अख्तर की और बात ये है कि उन्हें सोनाली बेंद्रे बड़ी पसंद थीं.

शोएब अख्तर ने एक बार एक इंटरव्यू में कबूल किया था कि उन्हें सोनाली बेंद्रे पर बहुत सॉलिड क्रश था. इतना कि वह उनसे शादी करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि वह अपना प्रपोजल स्वीकार करवाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. उन्होंने यह तक कह दिया था कि अगर सोनाली ने उनके प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया तो वह उन्हें किडनैप कर लेंगे. यूं तो वह मजाक ही कर रहे थे लेकिन शोएब अख्तर का बयान खूब वायरल हुआ था.

पर्स में सोनाली की फोटो रखते थे शोएब

ऐसा कहा जाता है कि शोएब अख्तर की टीम के साथियों को भी पता था कि वे बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली को कितना पसंद करते हैं. कई रिपोर्ट्स में ये दावे भी किए गए कि शोएब अपने पर्स में सोनाली की फोटो रखते थे. हालांकि बाद में शोएब ने ऐसा कुछ भी कहने से इनकार कर दिया लेकिन फैंस को उनकी बात पर यकीन नहीं है.

Advertisement

कैसे हुई थी मुलाकात ?

शोएब ने बताया था कि ऐसे ही इंडिया वर्सेज पाकिस्तान मैच के दौरान उनकी मुलाकात सोनाली बेंद्रे से हुई थी लेकिन बद्किस्मती से ये उनकी पहली और आखिरी मुलाकात रही.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi: सरेआम चाकू से गोदकर शख्स की हत्या, खड़े होकर सिर्फ वीडियो बनाते रहे लोग | Crime News