बेटा, दिल और राजा फिल्म में नजर आया ऊटी का यह पेड़, पढ़ें इंद्र कुमार की फिल्मों में इसके दिखने की यह चौंकाने वाली वजह

इंद्र कुमार फेमस डायरेक्टर रहे हैं. बेटा, दिल और राजा उनकी लोकप्रिय फिल्में भी रही हैं. इनकी फिल्मों में ऊटी का एक पेड़ नजर आता था, जानें क्या है इसकी वजह.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
'बेटा' फिल्म से जुड़ा दिलचस्प किस्सा
नई दिल्ली:

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को बॉलीवुड फिल्मों में खूब पसंद किया गया. दोनों ने दर्जन भर से ज्यादा फिल्मों में एक साथ काम किया है और जबरदस्त कामयाबी भी हासिल की है. अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘बेटा' 1992 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसने धमाल कर दिया था. फिल्म के गाने और कहानी ने दर्शकों का जमकर प्यार बटोरा. लेकिन फिल्म के गानों ने तो कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. 'बेटा' 1987 की तमिल फिल्म 'इंगा चिन्ना रासा' की आधिकारिक रीमेक थी. इस तमिल फिल्म को के. भाग्यराज ने डायरेक्ट किया था. दिलचस्प यह रहा कि 'बेटा' के गाने भी तमिल फिल्म के गानों के रीमेक थे. उनकी धुन उन्हीं गानों से ली गई थी. फिर चाहे वह 'कोयल सी तेरी बोली' हो या फिर 'धक धक करने लगा'. तमिल फिल्म का म्यूजिक इलैयाराजा ने दिया था.  माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर पर फिल्माया गया ‘कोयल सी तेरी बोली' तो खूब पसंद किया गया. इस गाने में माधुरी और अनिल की केमेस्ट्री ने फैन्स का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की.

इंद्र कुमार अपनी फिल्मों की शूटिंग ऊटी में जरूर किया करते थे. ‘कोयल सी तेरी बोली' गाने में एक पेड़ नजर आता है. यह पेड़ फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार का पसंदीदा रहा है क्योंकि इसे लेकर उनके कुछ अपने विश्वास थे. बेटा, दिल और राजा फिल्म के गानों में यह पेड़ नजर आ चुका है. उनका मानना था कि यह पेड़ उनके लिए लकी है. जिसे वजह से वह फिल्म में उसे जरूर लाते थे.

Advertisement

38वें फिल्मफेयर पुरस्कारों में बेटा का जबरदस्त का जलवा रहा था. अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित को बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला. अरुणा ईरानी बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड जीतीं, जबकि धक धक करने लगा के लिए अनुराधा पौडवाल को बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर और सरोज खान को कोरियोग्राफी का पुरस्कार मिला.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan News: Saudi Arab से लेकर Japan तक जाल फैला है पाकिस्तान के भिखारियों का | NDTV Duniya