इस एक्टर ने गलती से अमिताभ बच्चन के सिर पर मार दी थी कोहनी, उसके बाद लगा जैसे करियर खत्म हो गया

अविनाश तिवारी ने 2014 की टीवी सीरीज युद्ध में ने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था. हाल में एक इंटरव्यू के दौरान अविनाश ने इसी सीरीज के एक सीन की शूटिंग का किस्सा याद किया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली:

'लैला मजनू' फेम एक्टर अविनाश तिवारी ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री लेने के बाद से अपने एक्टिंग स्किल्स से ऑडियंस को इंप्रेस किया है. खासतौर से 2023 तिवारी और के फैन्स के लिए काफी लकी रहा क्योंकि उन्हें 'बंबई मेरी जान' और 'काला' जैसे फिल्मों में उनका काम बैक टु बैक देखने को मिला. हाल ही में अविनाश ने अपने प्रोजेक्ट 'युद्ध' की शूटिंग को याद किया और बताया कि कैसे एक एक्शन सीन के दौरान उन्होंने गलती से अमिताभ बच्चन के सिर पर अपनी कोहनी मार दी थी. अविनाश ने बताया कि उस वक्त उन्हें ऐसा लगा जैसे इस घटना के बाद उनका करियर खत्म हो जाएगा.

अविनाश तिवारी ने याद किया बिग बी के साथ किया सीन

अविनाश तिवारी ने 2014 की टीवी सीरीज युद्ध में ने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था. हाल ही में ईटाइम्स से बातचीत के दौरान उन्होंने सीरीज के लिए एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान की एक घटना को याद किया. इसमें उन्होंने अपने को-एक्टर अमिताभ बच्चन के सिर पर अपनी कोहनी मार दी थी. इस बारे में बात करते हुए अविनाश ने एक और बार मारने की कोशिश को याद किया क्योंकि डायरेक्टर ने कट नहीं कहा था. हालांकि इससे अमिताभ चूक गए और इसके बाद तिवारी ने बताया कि कैसे प्रोजेक्ट के पूरे कलाकारों और टीम ने उन्हें यह कहते हुए चिढ़ाया था कि उन्हें आगे फिल्म में काम नहीं मिलेगा. तिवारी ने कहा, "मुझे लगा जैसे मेरा करियर खत्म हो गया".

अविनाश ने यह भी खुलासा किया कि बिग बी के सालों के एक्सपीरियंस के चलते उन्हें लड़ाई की रिहर्सल करने की जरूरत नहीं थी लेकिन दूसरी तरफ अविनाश ने स्टंट टीम के साथ लगातार इन सीन्स की प्रैक्टिस कर रहे थे.

वर्कफ्रंट पर क्या है सीन ?

'युद्ध' के बाद अविनाश तिवारी 2016 में 'तू है मेरा संडे' समेत कई प्रोजेक्ट्स में नजर आए. 2018 में वो लैला मजनू के साथ आए. इस फिल्म ने उनके फैन्स में और इजाफा कर दिया. इसके बाद उनकी बुलबुल, घोस्ट स्टोरीज और खाकी: द बिहार चैप्टर आईं.

Featured Video Of The Day
Prashant Kishor: NDA हो या महागठबंधन, प्रशांत किशोर फिर भी कैसे हैं सब पर भारी? | Bihar Elections
Topics mentioned in this article