सोशल मीडिया में आए दिन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बचपन की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जिन्हें देखना उनके फैंस के लिए बड़ा ही सुखद अनुभव होता है. इन दिनों इंटरनेट पर बॉलीवुड के एक टॉप अभिनेता की बचपन की तस्वीर छाई हुई है, जिसे देख कर फैंस उन्हें पहचानने के लिए खूब माथापच्ची कर रहे हैं. सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस तस्वीर को देखकर इस बॉलीवुड अभिनेता को पहचान पाना हर किसी के बाद बस की बात नहीं है. इस तस्वीर में ये बॉलीवुड अभिनेता अपने बड़े भाई के साथ स्कूल ड्रेस में नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया में जो टॉप बॉलीवुड एक्टर की तस्वीर वायरल हो रही है, इस तस्वीर में स्कूल ड्रेस में नजर आ रहा छोटा बच्चा कोई और नहीं, बल्कि सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं. वही सिद्धार्थ मल्होत्रा, जो कि आज अपने टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में छा गए हैं. वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि अपने बड़े भाई के साथ स्कूल ड्रेस में नन्हे सिद्धार्थ कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं. भाई शरद मल्होत्रा के साथ खड़े नन्हे सिद्धार्थ की आंखों में शरारत झलक रही है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा के बचपन की यह तस्वीर उनके फैंस को बहुत पसंद आ रही है. वे सिद्धार्थ की इस फोटो को बहुत क्यूट बता रहे हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फोटो को फैन्स शेयर कर रहे हैं और दूसरों को भी इस तस्वीर में मौजूद बॉलीवुड एक्टर को पहचानने का चैलेंज दे रहे हैं. वैसे, सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ अपनी नजदीकियों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं