जमीन पर बैठ 'धड़कन' फिल्म का गाना गा रहा था शख्स, अंत में जो किया देख हंसी नहीं होगी कंट्रोल, लोग बोले- दिल टूटा है भाई का

एक शख्स का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह जमीन पर बैठकर फिल्म धड़कन का गाना गाता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो का अंत जिस तरह से होता है, उसे देखने के बाद यकीनन आप अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस शख्स ने मजेदार अंदाज में गाया धड़कन फिल्म का गाना
नई दिल्ली:

फिल्म ‘धड़कन' में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी के बीच लव ट्राइएंगल को लोगों ने खूब पसंद किया था और फिल्म के गाने भी सुपरहिट हुए थे. उदित नारायण, कुमार सानू और अलका यागनिक का गाया गाना, ‘दिल ने ये कहा है दिल से' तो हर दिल अजीज था और इस गाने के ढेरों फैंस थे. फिल्म ‘धड़कन' के इसी गाने को गाते एक शख्स का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. भाई साहब के गाने को सुन आपको हंसी भी आएगी और मजा भी आएगा.

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में ये शख्स रात के वक्त किसी खुले मैदान में अपने पैरों के ऊपर बैठ कर फिल्म धड़कन का गाना ‘दिल ने ये कहा है दिल से' गाता हुआ नजर आता है. गाना गाते हुए इस शख्स के एक्सप्रेशन्स और स्माइल को देख आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. शख्स के गाने का सबसे मजेदार हिस्सा है, उसकी आखिरी लाइन, जब वह गाता है, ‘तुम भी मुझसे प्यार कर लो', उसके बाद उदित नारायण की स्टाइल में हो.. हो भी करता है. सच में ये वीडियो गजब का मजेदार है.

इंस्टाग्राम पर वीडियो पर साढ़े 3 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, जो भी कहो आवाज अच्छी है अंकल की. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, पूरे फील से गाता है बंदा. जबकि तीसरे ने लिखा, एक-एक लाइन फील करके गा रहा है, इस हंसी के पीछे कोई दर्द छिपा है लगता है. वहीं एक अन्य ने लिखा, भाई की आवाज में ही दर्द है.

ये भी देखें: पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
Kota में 24 घंटे में 2 छात्रों ने दी जान, 15 दिनों 6 छात्रों ने की खुदकुशी | Rajasthan News