किशोर कुमार के साथ दिख रहे इस शख्स ने की थी पांच शादी और पांचों बार हुआ तलाक, चैलेंज है पहचान नहीं पाएंगे

फिल्म इंड्स्ट्री के बहुत से कलाकार ऐसे हैं, जो अपने रिलेशनशिप को लेकर खासे सुर्खियों में रहे. किसी ने दो-दो शादियां की तो कोई ऐसा रहा, जिसकी गर्लफ्रेंड तो खूब रहीं लेकिन शादी नहीं हो पाई. फोटो में किशोर कुमार के साथ दिख रहे इस शख्स को पहचाना क्या?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
किशोर कुमार के साथ दिख रहे इस शख्स को पहचान पाए आप
नई दिल्ली:

फिल्म इंड्स्ट्री के बहुत से कलाकार ऐसे हैं, जो अपने रिलेशनशिप को लेकर खासे सुर्खियों में रहे. किसी ने दो-दो शादियां की तो कोई ऐसा रहा, जिसकी गर्लफ्रेंड तो खूब रहीं लेकिन शादी नहीं हो पाई. ये बात अलग है कि इस रिलेशनशिप के चलते इन कलाकारों के काम पर कोई फर्क नहीं पड़ा. अब किशोर कुमार को ही ले लीजिए. आवाज की दुनिया के वो बेताज बादशाह रहे तो एक्टिंग की दुनिया में भी खूब नाम कमाया. शादियां की तो वो भी एक नहीं चार चार. इस तस्वीर में आपको जो दो कलाकार नजर आ रहे हैं उनकी मेरिड लाइफ भी उतनी ही दिलचस्प है.

किशोर कुमार ने की चार शादियां

इन दो कलाकारो में से एक हैं किशोर कुमार और दूसरे हैं आईएस जोहर. पहले आपको किशोर कुमार के बारे में बताते हैं. किशोर कुमार ने अपनी लाइफ में चार शादियां की. किशोर कुमार की पहली पत्नी का नाम था रूमा गुहा ठाकुर्ता. इसके बाद उनकी दूसरी शादी मधुबाला से हुई थी. उनकी तीसरी पत्नी थीं योगिता बाली और चौथी शादी की लीना चंदरावकर से. मुधबाला का निधन कम उम्र में हो गया था और योगिता बाली ने बाद में मिथुन चक्रवर्ती से शादी की थी.

Advertisement

आईएस जौहर की शादियां

आईएस जौहर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहे या न रहे, लेकिन अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चाओं में रहे. आपको बता दें कि आईएस जौहर करण जौहर के चाचा हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी में कुल पांच बार शादी की और पांचों बार तलाक भी हुआ. आईएस जौहर की पहली पत्नी का नाम था रम्मा बैन. उनसे बहुत जल्द आईएस जौहर का तलाक हो गया. आपको ये जानकर भी ताज्जुब होगा कि आजाद भारत में शुरूआती दौर में रजिस्टर्ड तलाक लेने वाले लोगों में आईएस जौहर का नाम भी शामिल है. आईएस जौहर ने 12 फिल्में डायरेक्ट करने का भी काम किया इसके अलावा 4 फिल्में प्रोड्यूस भी की थीं.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Illegal Bangladeshi Immigrants: दिल्ली में फिर पकड़े गए 2 बांग्लादेशी नागरिक