तस्वीर में दिख रहे शख्स के खानदान में हैं एक्टर्स की फौज, पृथ्वीराज कपूर के कहने पर आए मुंबई, बने गीता बाली के सेक्रेटरी और...

बोनी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो आए दिन कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में बोनी ने अपने मां को खोया है और अब उन्होंने पेरेंट्स की फोटो शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kapoor Family Actor: बोनी कपूर ने शेयर की पेरेंट्स की फोटो
नई दिल्ली:

बोनी कपूर पर इन दिनों बहुत दुखी चल रहे हैं. 2 मई को उनकी मां का निधन हो गया है. उनकी मां निर्मल कपूर लंबे समय से बीमार चल रही थीं. मां के जाने से बोनी पूरी तरह से टूट गए हैं. उन्होंने मां के निधन के बाद एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया था. बोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो आए दिन कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. उन्होंने अपने मात-पिता की पुराने दिनों को एक फोटो शेयर की है. ये उनकी शादी की फोटो है. फोटो के साथ बोनी कपूर ने डेट भी मेंशन की है. बोनी कपूर का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.

बोनी कपूर ने शेयर की फोटो

बोनी कपूर ने पेरेंट्स की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है. जिसमें दोनों स्माइल करते नजर आ रहे हैं. फोटो में बोनी कपूर के पिता कोट-पैंट में नजर आ रहे हैं और उनकी मां ने सूट और ज्वैलरी पहनी हुई है. उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. बोनी कपूर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- जस्ट मैरिड... 1953 दिसंबर. बोनी की इस पोस्ट पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

फैंस ने किए ढेर सारे कमेंट

बोनी कपूर के इस पोस्ट पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- महान व्यक्ति और बेहतरीन निर्माता सुरिंदर कपूर जी. मुझे उनकी फिल्म हम पांच बहुत पसंद आई. दूसरे ने लिखा- सबसे प्यारा कपल. एक ने लिखा- सोनम कपूर बिल्कुल अपनी दादीजी की तरह दिखती हैं. ख़ुशी काफी हद तक अपने दादाजी की तरह दिखती हैं. 

बता दें कपूर फैमिली निर्मल कपूर के निधन के बाद टूट गई है. उनके पोते और पोतियां उनके बहुत करीब थे. सभी बच्चों ने दादी को याद करते हुए भी उनके साथ प्यारी यादें शेयर की हैं. अर्जुन कपूर का पोस्ट खूब वायरल हुआ है.

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सुरिंदर कपूर एक भारतीय फिल्म निर्माता थे. उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों का निर्माण किया और 1995 से 2001 तक फिल्म एंड टेलीविज़न प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया. उनके चचेरे भाई पृथ्वीराज कपूर ने ही उन्हें हिंदी फिल्म उद्योग में शामिल होने के लिए बॉम्बे आने को कहा था. जबकि उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1950 के दशक की एक्ट्रेस गीता बाली के सेक्रेटरी के रूप में की थी, जो उनके भतीजे और शम्मी कपूर की पत्नी थीं. आज उनकी फैमिली में बेटों से लेकर नाती-पोते सभी एक्टर्स हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi on GST: जेब में कंघी विदेशी है कि देसी हमें पता ही नहीं: PM Modi | GST Reforms 2025
Topics mentioned in this article