सलमान के साथ 'हम आपके हैं कौन' में था सपोर्टिंग रोल, ये लड़का आज बन गया है टीवी का बड़ा नाम, इस सुपरस्टार को पहचाना क्या?

1994 में आई फिल्म 'हम आपके हैं कौन' ने भारतीय सिनेमा को कई यादगार किरदार दिए. उनमें से एक घनश्याम के कैरक्टर को काफी पसंद किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फोटो में सलमान के साथ दिख रहा ये लड़का आज है सुपरस्टार
नई दिल्ली:

1994 में आई फिल्म 'हम आपके हैं कौन' ने भारतीय सिनेमा को कई यादगार किरदार दिए. उनमें से एक घनश्याम के कैरक्टर को काफी पसंद किया गया था. इस रोल को दिलीप जोशी ने निभाया था. भले ही ये किरदार स्क्रीन टाइम में छोटा था, लेकिन जोशी की स्पेशल कॉमिक टाइमिंग ने इसे मजेदार बना दिया. दिलीप जोशी आज टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने नाम हैं. उनका एक शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है. अब वो दौर गया जब दिलीप बस सपोर्टिंग रोल किया करते थे. अब उनके बिना यह शो अधूरा है और वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की जान हैं.

जेठालाल नाम से हुए मशहूर 

गौरतलब है कि 2008 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने उन्हें जेठालाल बना दिया और वे इस नाम से घर-घर में मशहूर हो गए. अब जेठालाल का नाम सुनते ही उनकी चाल-ढाल, गुजराती-हिंदी मिक्स डायलॉग और सादगी वाला स्वभाव याद आ जाता है. दिलीप जोशी का हर एक एक्सप्रेशन फैंस को हंसने पर मजबूर कर देता है. टीवी हो या फिल्म, दिलीप जोशी ने साबित किया कि रोल बड़ा हो या छोटा, उससे फर्क नहीं पड़ता. लेकिन एक एक्टर उस रोल को किस्तनी शिद्दत और ईमानदारी से करता है, इस बात का फर्क जरूर पड़ता है. 

हम आपके हैं कौन के बाद नहीं मिली फिल्म 

दिलीप जोशी ने एक बार खुलासा किया था कि 'हम आपके हैं कौन' जैसी आइकॉनिक फिल्म में काम करने के बाद भी उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिला. The Bombay Journey को दिए इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने बताया था कि जब उन्होंने हम आपके हैं कौन की थी तब उन्हें पैसों की जरूरत थी. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और दिलीप जोशी को लगने लगा था कि उनके भी दिन अब बदल जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दिलीप ने यह भी बताया कि वे सलमान खान के साथ मैंने प्यार किया फिल्म में भी काम कर चुके हैं. 

Featured Video Of The Day
IND vs AUS Semi Final Match Breaking News: World Cup Final में पहुंची भारतीय Women's Cricket Team