माला सिन्हा की गोद में यह नन्हा बच्चा आज है बॉलीवुड का एक्शन हीरो, नाम बताया तो कहलाएंगे चैंपियन

बॉलीवुड एक्ट्रेस माला सिन्हा का आज जन्मदिन है. बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा आज 85 साल की हो गई हैं. लेकिन यह बताएं कि उनकी गोद में यह नन्हा सुपरस्टार कौन है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
माला सिन्हा की गोद में है यह एक्शन स्टार, नाम बताएं तो मानें
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस माला सिन्हा का आज जन्मदिन है. बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा आज 85 साल की हो गई हैं. माला सिन्हा बॉलीवुड फिल्म अनपढ़, गीत, आंखें, धूल का फूल, दो कलियां और हिमालय की गोद में जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. माला सिन्हा के जन्मदिन के मौके पर उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर आई है जिसमें वह नन्हे बॉबी देओल के साथ नजर आ रही हैं. इस फोटो को कुछ समय पहले धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया था. इस फोटो में नन्हे बॉबी देओल एक्ट्रेस की गोद में हैं और यह फोटो ब्लैक ऐंड व्हाइट है. 

माला सिन्हा का असली नाम आल्दा सिन्हा है और उनका जन्म 11 नवंबर, 1936 को कोलकाता में हुआ. माला सिन्हा हिंदी, बंगाली और नेपाली फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनको गुरुदत्त की फिल्म 'प्यासा' और 'धूल का फूल' से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई थी. माला सिन्हा ने महिला केंद्रित फिल्में की और एक बंधी बंधाई परिपाटी से हटकर किरदार निभाए. 

माला सिन्हा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी और बंगाली फिल्म 'जय वैष्णो देवी' में नजर आई थीं. माला सिन्हा ऑल इंडिया रेडियो के लिए सिंगिंग भी करती थीं. लेकिन गीता बाली की उन पर नजर पड़ीं और उन्होंने हिंदी सिनेमा की तरफ बढ़ने का मौका दिया. इस तरह उनकी एंट्री बॉलीवुड में हुई और वह एक जाना पहचाना नाम बन गईं.

Yeh Mard Bechara की टीम से खास बातचीत

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार में चलेगा SIR का मुद्दा...क्या बोले भैया? Baba Ka Dhaba | Bihar Politics