पुष्पा के 'ऊ अंटावा' गाने पर बच्ची ने डांस से सबको कर दिया हैरान, डांस स्टेप्स इतने परफेक्ट आप भी कहेंगे- छोटा पैकेट बड़ा धमाल

एक छोटी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर है जिसमें वह 'पुष्पा' फिल्म के 'ऊ अंटावा' गाने पर डांस कर रही है और उसके डांस स्टेप्स बहुत ही कमाल के हैं. देखें वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इस छोटी बच्ची के डांस ने जीता दिल
नई दिल्ली:

वैसे तो सोशल मीडिया ऐसा खजाना है जो जब खुलता है तो चेहरे पर मुस्कुराहट ले आता है. लेकिन इस खजाने से बाहर निकलने वाले डांस वीडियो सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं. शायद वजह है कि इंटरनेट पर बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के जबरदस्त डांस वीडियो पलक झपकते ही वायरल हो जाते हैं और लोगों को भी झूमने पर मजबूर कर देते हैं. इस बीच इंटरनेट पर परफॉर्म कर रही इस बच्ची का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो को देखकर आप भी यही कहेंगे कि छोटा पैकेट बड़ा धमाका. 

शर्त लगा लीजिए इंटरनेट पर महफिल लूट रहे इस वीडियो को अगर आप देखेंगे तो देखते ही रह जाएंगे. वीडियो में  नजर आ रही छोटी-सी बच्ची में बात ही कुछ ऐसी है जो सोशल मीडिया पर लोगों को दीवाना बना रही है. दरअसल  वीडियो किसी प्रोग्राम का है जहां पर कुर्सियों में बैठे हुए लोग नजर आ रहे हैं. उन लोगों के बीच एक ऐसा टैलेंट छिपा है जो जब बाहर आया तो लोगों का मुंह खुला का खुला रह गया. आप देख सकते हैं वीडियो में 5 से 6 साल की ये बच्ची 'पुष्पा' के पॉपुलर ट्रैक 'ऊ अंटावा' पर डांस करती दिख रही हैं. बच्ची का एक एक स्टेप इतना फ्लॉलेस है और एक्सप्रेशंस इतने कमाल के हैं सामने तो समांथा रुथ प्रभु भी फीकी नजर आएंगी. 

Advertisement

इंटरनेट पर एंटरटेनर हर्ष नाम के इंस्टा अकाउंट से बच्ची का यह जबरदस्त डांस वीडियो शेयर किया गया है.  वीडियो के कैप्शन में लिखा है सिंपली ग्रेट डांस. इंटरनेट पर पलक झपकते वायरल हुए इस वीडियो को देखकर कोई बच्ची को छोटा पैकेट बड़ा धमाका बता रहा है तो कोई कह रहा है कि बच्ची का बहुत ही ब्राइट फ्यूचर है. यही नहीं बच्ची का डांस और होश उड़ा देने वाले एक्सप्रेशंस देखकर लोग यह भी कह रहे हैं कि इसके सामने तो समांथा भी फेल है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ इतना बड़ा ट्रेन हादसा? रेलवे अधिकारी ने क्या बताया?