मम्मी की गोद में नजर आ रही ये बच्ची आज है सुपरस्टार, बुर्का पहन देखने जाती थी अपनी फिल्म, नो मेकअप लुक है पहली पसंद

इस फोटो में मम्मी के साथ नजर आ रही ये बच्ची आज सुपरस्टार है और इसका एक गाना यूट्यूब पर 160 करोड़ से ज्यादा व्यू हासिल कर चुका है. क्या इसे पहचाना?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस बच्ची को पहचाना क्या जो आज है सुपरस्टार?
नई दिल्ली:

फिल्म स्टार्स की फैन फॉलोइंग के तो क्या कहने. फैन्स को हमेशा उन फोटो को देखने में दिलचस्पी रहती है कि वो बचपन में कैसे दिखते थे. कई मौकों पर इनके बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर आ जाती हैं तो कई बार वे खुद ही अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं. कुछ समय पहले एक टॉप एक्ट्रेस की ऐसी ही एक फोटो सोशल मीडिया पर आई थी. जिसमें वह मम्मी के साथ समुद्र किनारे नजर आ रही थीं. अगर इस फोटो को देखा जाए तो इसे देखकर कोई नहीं कह सकता कि यह एक्ट्रेस आज की सुपरस्टार साई पल्लवी है.

साई पल्लवी ने 2005 में तमिल फिल्म ‘कस्तूरी मान' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. शुरुआती दिनों में वह अपनी फिल्में देखने के लिए बुर्का पहनकर सिनेमाघरों में जाती थीं, ताकि कोई उन्हें पहचान न सके. उनकी सादगी और नो-मेकअप लुक उनकी फिल्मों में पहली पसंद रहा है, जो दर्शकों को खूब पसंद आता है. साई पल्लवी ना सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक मेधावी छात्रा भी रही हैं. उन्होंने जॉर्जिया की स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, त्बिलिसी से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की.

साई पल्लवी ने तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा है. 2008 में उन्होंने विजय टीवी के डांस रियलिटी शो में हिस्सा लिया और उसी साल तमिल फिल्म ‘धाम धूम' में शानदार अभिनय किया. उनकी रामायण फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री हो रही है और वह इस फिल्म में सीता का रोल कर रही है, फिल्म में रणबीर कपूर राम का बने हैं, 

Advertisement

साई पल्लवी के मारी 2 फिल्म के गाने राउडी बेबी को यूट्यूब पर 160 करोड़ बार देखा जा चुकी है. इस गाने में धनुष के साथ उनकी केमेस्ट्री को खूब पसंद किया गया है और इसमें उनका डांस भी बहुत ही कमाल की है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Breaking News: NATO चीफ को विदेश मंत्रालय के करारे जवाब | NATO Chief Warns India
Topics mentioned in this article