इस फोटो में एक छोटी सी बच्ची अपनी मां को केक खिला रही है. वहीं दूसरी फोटो में अपनी मम्मी और भाई के साथ बैठी हंस रही है. यह क्यूट सी लड़की बचपन में जितनी क्यूट दिखती थी, अब भी उतनी ही क्यूट दिखती है. यह लडकी कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती है. रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं. रिया ने इंस्टा पर क्रीम कलर की फ्लावर प्रिंट की साड़ी में फोटो शेयर की है. इस फोटो में वह बेहद सुंदर लग रही हैं. इस पोस्ट को उन्होंने कैप्शन दिया है, हर छोटी और नॉर्मल चीज मुझे खुशी देती है.
हाल ही में रिया फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी में दिखीं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर हल्दी सरेमनी की कुछ तस्वीरों को शेयर की है, इन फोटो में रिया बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. उनका लुक देख कर लोगों की नजरें उन पर ठहर गईं. फरहान और शिबानी के हल्दी रस्म में ट्रेडिशनल येलो रंग के आउटफिट में रिया बेहद खूबसूरत नजर आईं. रिया ने इस ड्रेस में कई सारे पोज दिए हैं. फैंस को उनका यह लुक काफी पसंद आया.
बता दें कि जलेबी एक्ट्रेस को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. सुशांत के जाने के बाद रिया का नाम ड्रग केस में आया, जिसके बाद उन्हें जेल तक जाना पड़ा. उन्होंने कुछ समय से सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी, लेकिन उनकी लेटेस्ट फोटो देख कर लगता है वह नॉर्मल लाइफ की तरफ धीरे धीरे लौट रही हैं.