एक्ट्रेस पूजा हेगड़े साल 2022 में कई बड़ी बजट की फिल्मों में नजर आने वाली हैं, एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म 'राधे श्याम' का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इस बीच पूजा की फिल्म आल्हा वैकुंठपुरमलू के दो साल पूरे होने पर एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड दिखी रही हैं, उन्होंने मेकअप रूम से फिल्म के गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. उनका ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
बच्ची ने किए गजब के स्टेप्स
पूजा हेगड़े ने एक प्यारी सी बच्ची के साथ डांस करते हुए ये वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में पूजा ब्राउन कलर की टॉप और मिनी स्कर्ट पहनें बच्ची को गोद में लिए डांस कर रही हैं. येलो कलर की फ्रॉक में पूजा की गोद में बैठी नन्हीं डांसर पूजा के हर स्टेप को फॉलो कर रही हैं, उनके चेहरे की मासूमियत और डांस स्टेप्स देखते ही बन रहे हैं. दरअसल ये नन्हीं बच्ची कोई और नहीं बल्कि साउथ के सुपर स्टार और अल्लू अर्जुन की बेटी अरहा है. कुछ ही घंटों में पूजा के इस वीडियो पर ग्यारह लाख से भी अधिक लाइक्स आ चुके हैं.
फैंस बोले- टू क्यूट
पूजा के इस क्यूट वीडियो पर कई सेलिब्रिटीज ने भी कमेंट किया है. एक्ट्रेस नताशा दोशी ने वीडियो पर कमेंट कर अडोरेबल लिखा है. इसके साथ ही फैंस भी नन्हीं अरहा और पूजा हेगड़े के इस मस्ती भरे डांस को खूब पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, टू क्यूट. बता दें कि पूजा इस साल राधे श्याम के अलावा आचार्य, सर्कस और बीस्ट नाम की बड़ी बजट फिल्मों में नजर आने वाली हैं. थोड़े समय पहले पूजा ऊटी में एक्टर रणवीर सिंह के साथ शूटिंग कर रही थीं.