लीजेंड्री एक्ट्रेस थीं काजोल की दादी, आजादी से पहले बनी एक फिल्म में किया था सीता का रोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने 17 नवंबर को उनके 107वें जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए एक लंबी पोस्ट लिखी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शोभना समर्थ
नई दिल्ली:

काजोल बॉलीवुड की सबसे सफल और पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनके परिवार में अजय देवगन, उनकी मां तनुजा और उनकी दादी शोभना समर्थ सहित कई बड़े नाम शामिल हैं जो भारतीय सिनेमा में अपने योगदान के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में काजोल ने अपनी दादी शोभना समर्थ के 107वें जन्मदिन के मौके पर उन्हें याद किया. काजोल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की और इसके साथ एक लंबा नोट लिखा.

काजोल ने दादी को किया याद

आज 17 नवंबर को काजोल ने अपनी दादी और एक्ट्रेस शोभना समर्थ को उनके 107वें जन्मदिन पर याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा. एक मैगजीन कवर की तस्वीर शेयर करते हुए डीडीएलजे एक्ट्रेस ने लिखा: "उनके 107वें जन्मदिन पर ...यहां हमारे पास ओरिजनल सीता हैं जो एक समय पर थीं और अभी भी मेरे विचार से दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक हैं." अपने समय की सबसे तेज और सबसे दूरदर्शी महिलाओं में से एक जिन्होंने अमेरिका से अपने खुद के फिल्टर खरीदे थे जब फिल्मों में उनके क्लोज अप के लिए वे यहां अवेलेबल नहीं थे!!!"

इसके बाद काजोल ने अपनी बेटियों की  परवरिश के लिए दादी की तारीफ की उन्होंने लिखा "उन्होंने ना केवल अपने फाइनैंस मैनेज किए बल्कि अपनी बेटियों को भी संभाला. इसके अलावा अपनी सात पोतियों को पालने और संभालने में भी उनका बड़ा हाथ था." उन्होंने अपनी पोस्ट के आखिर में लिखा, "यह सच्चा #Feminism है! उन सभी के लिए जो मुझसे पूछते हैं कि इसका क्या मतलब है और मुझे अपना एटिट्यूड कहां से मिलता है."

Advertisement

यहां देखें काजोल की पोस्ट!

Advertisement

कौन थीं शोभना समर्थ?

शोभना समर्थ एक एक्ट्रेस, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थीं जिन्होंने भारत में टॉकीज के शुरुआती दिनों के दौरान अपना करियर शुरू किया था. उन्हें 1943 की फिल्म राम राज्य में सीता के किरदार के लिए जाना जाता है. शोभना के चार बच्चे थे जिनमें नूतन और तनुजा भी शामिल थीं जो आगे चलकर एक्ट्रेस बनीं.

Advertisement

वर्कफ्रंट पर काजोल

काजोल को हाल ही में वेब सीरीज द ट्रायल में एक वकील का किरदार निभाते हुए देखा गया था. वह एंथोलॉजी फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 के एक सेगमेंट में भी दिखाई दीं. उनकी आने वाले प्रोजेक्ट में पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान के साथ दो पत्ती और सरजमीन शामिल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?