दो चोटी में नजर आ रही ये लड़की थी सबसे ग्लैमरस और फिट एक्ट्रेस, इनकी साड़ी आज भी है फेमस, इस सुपरस्टार को पहचाना?

गोल्डन एरा की खूबसूरत हसीना जिन्होंने करियर की शुरुआत महज 11 साल की उम्र में की थी और 60 के दशक में उन्हें खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक माना जाता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुमताज को फ्लॉप लगती थी लोफर!
Social Media
नई दिल्ली:

60 के दशक की वो एक्ट्रेस जिनकी खूबसूरती के इंडस्ट्री में चर्चे हुआ करते थे. वो एक्ट्रेस जो अपने समय में बड़े बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं. वो एक्ट्रेस जिनका नाम सुनते ही दिमाग भारतीय सिनेमा के गोल्डन एरा में कहीं खो जाता है. एक्ट्रेस जो स्क्रीन पर राजेश खन्ना के साथ नजर आ जाती थीं तो फिल्म का सुपरहिट होना तो तय था. इनका 'आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे' गाना तो फेमस है ही, साथ गाने में उनका ऑरेंज साड़ी लुक आज भी पार्टीज में जमकर री-क्रिएट किया जाता है. अब तक आप पहचान ही गए होंगे की वो कौन सी एक्ट्रेस हैं.

हम बात कर रहे हैं गोल्डन एरा की खूबसूरत हसीना मुमताज की जिन्होंने करियर की शुरुआत महज 11 साल की उम्र में की थी और 60 के दशक में उन्हें खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक माना जाता था. मुमताज के सफर की यादगार फिल्मों में बंधन, आदमी और इंसान, सच्चा झूठा, खिलौना, चोर मचाये शोर, अपना देश, आप की कसम, प्रेम कहानी, झील उस पार और लोफर जैसी फिल्में शामिल हैं. अपने सक्सेसफुल करियर के बाद एक्ट्रेस ने सिनेमा से 13 साल का ब्रेक लिया था और साल 1990 की फिल्म आंधियां में मुमताज आखरी बार नजर आईं.

क्या आप जानते हैं साल 1973 की सुपरहिट फिल्म लोफर जिसमें धर्मेंद्र और मुमताज की जोड़ी लोगों को बेहद पसंद आई थी, उस फिल्म को मुमताज फ्लॉप मानती थीं. दरअसल लोफर की शूटिंग बहुत जल्द बाजी में चल रही जिसकी  वजह से मुमताज इसे फ्लॉप समझती थीं. उन्हें लगता था की फिल्म शायद बॉक्स ऑफिस पर ना चले लेकिन जैसा मुमताज को लगता था उससे बिल्कुल उलट हुआ. फिल्म ना ही फ्लॉप हुई और ना ही बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही, बल्कि लोफर ने इतना कमाया की साल 1973 की सुपरहिट फिल्मों में से एक बन गई.

Featured Video Of The Day
New Labour Codes 2025: देश में 4 नए लेबर कोड लागू…महिलाओं को मिलेगी पुरुषों के बराबर सैलरी