शाहरुख खान के बचपन का रोल निभाकर हिट हुआ ये बच्चा, टीवी पर बना सुपरहीरो, आज फिल्मी पर्दे से दूर यूं बीत रही जिंदगी

साइकोलॉजिकल थ्रिलर बाजीगर में यंग अजय के किरदार में चाइल्ड आर्टिस्ट सुमित ने स्क्रीन पर कुछ ही मिनटों में अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने बेस्ट चाइल्ड एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख के बचपन का रोल निभा चुका है ये एक्टर
Social Media
नई दिल्ली:

इस एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर लोगों के दिलों पर राज किया. उन्होंने बाजीगर (1993) में शाहरुख खान के बचपन का किरदार निभाया. वे तुमको ना भूल पाएंगे (2002) में सलमान खान के भाई के रोल में नजर आए. उन्होंने कुछ समय के लिए एक टेलीविजन शो के लिए सुपरहीरो का किरदार निभाया. इसके अलावा उन्होंने हिंदी डबिंग के लिए कई साउथ की फिल्मों में अपनी आवाज भी दी और फिर गायब हो गए. कुछ समय बाद ही उन्होंने एक इंडस्ट्रियलिस्ट के रूप में नई पहचान के साथ वापसी की. हम बात कर रहे हैं सुमित पाठक की.

कौन हैं सुमित पाठक?

साइकोलॉजिकल थ्रिलर बाजीगर में यंग अजय के किरदार में चाइल्ड आर्टिस्ट सुमित ने स्क्रीन पर कुछ ही मिनटों में अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने बेस्ट चाइल्ड एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता और एक उभरते हुए चाइल्ड स्टार बन गए जिन्हें हर फिल्म मेकर अपनी फिल्मों में लेना चाहता था.

सुमीत पाठक का एक्टर करियर 

सुमीत, वत्सल सेठ की टार्जन: द वंडर कार (2004) में नजर आए, जब उन्हें पहचान मिलनी शुरू हुई, तो उन्होंने टेलीविजन की तरफ रुख कर लिया. 2000 के दशक की शुरुआत में उन्होंने हीरो: भक्ति ही शक्ति है में काम किया, जो एक सुपरहीरो-थीम वाली सीरीज थी, जो उस दौर के बच्चों के बीच एक कल्ट बन गई. उन्होंने एक ऐसे लड़के के किरदार से घर-घर में अपनी जगह बनाई, जिसके पास दिव्य शक्तियां थीं. इसके अलावा, उन्होंने वॉयस-ओवर आर्टिस्ट के तौर पर काम किया, और कई डब साउथ ब्लॉकबस्टर्स के पीछे की आवाज बन गए.

सुमीत पाठक अब क्या कर रहे हैं? 

बड़े और छोटे पर्दे से लंबे समय तक दूर रहने के बाद सुमीत ने अपनी पहचान फिर से बनाई है. फिलहाल वह एक मीडिया-टेक कंपनी, गुलमोहर मीडिया कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं. उनकी कंपनी वैश्विक प्रसारकों और ओटीटी प्लेटफॉर्म को अपनी सेवाएं देती है. वह अब रेड कार्पेट पर नहीं चल रहे हैं और न ही सेल्फी के लिए पोज दे रहे हैं, बल्कि बोर्डरूम में अपनी किस्मत खुद लिख रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Zubeen Garg Murder Case: क्या मैनेजर और आयोजक ने की जुबिन गर्ग की हत्या? | Breaking News | Top News