ये है दुनिया की सबसे महंगी फिल्म, इसका बजट और कमाई सुनकर फीके लगेंगे तारा सिंह, एनिमल और पठान-जवान

इस आर्टिकल में हाल के सालों में रिलीज हुई भारतीय फिल्मों का कुल एस्टिमेटेड बजट दिया गया है ताकि आप एक अंदाजा लगा सकें कि हम इस फिल्म से कितने पीछे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकेंस'
नई दिल्ली:

साउथ सुपरस्टार प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' पिछले साल सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. यह फिल्म 550 से 700 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी...लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'आदिपुरुष' दुनिया की सबसे महंगी फिल्म नहीं है? आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जो 'आदिपुरुष' से 6 गुना ज्यादा महंगी है.

2015 में रिलीज हुई 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकेंस' 447 मिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपये में लगभग 3000 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनाई गई थी. 'स्टार वॉर्स: द फोर्स अवेकेंस' दुनिया की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है. यह फिल्म 'रिटर्न ऑफ द जेडी' (1983) का सीक्वल है और 'स्काईवॉकर सागा' की सातवीं फिल्म है. 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकेंस' को 'रिटर्न ऑफ द जेडी' के तीस साल बाद सेट किया गया है जिसमें हैरिसन फोर्ड, मार्क हैमिल, कैरी फिशर, एडम ड्राइवर, डेजी रिडले, जॉन बॉयेगा, ऑस्कर इसाक, लुपिता न्योंग जैसे कलाकार शामिल हैं.

3000 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकेंस' ने दुनिया भर में 2.07 बिलियन डॉलर (1,72,06,86,46,500 रुपये) की शानदार कमाई की और बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. यह अमेरिका और कनाडा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. इसके अलाव 2015 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म और रिलीज के समय तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का टैग भी इसी के नाम है.

भारी बजट से बनी 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकेंस' दुनिया की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बनी हुई है जो कि पठान, जवान, एनिमल, आदिपुरुष, सालार, पुष्पा, आरआरआर समेत कई बॉलीवुड फिल्मों के मिलेजुले बजट से कहीं ज्यादा है.

यहां हाल के सालों में रिलीज हुई भारतीय फिल्मों का कुल एस्टिमेटेड बजट दिया गया है ताकि आप एक अंदाजा लगा सकें.

एनिमल: 100 करोड़ रुपये

आदिपुरुष: 550-700 करोड़ रुपये

पठान: 270 करोड़ रुपये

जवान: 300 करोड़ रुपये

आरआरआर: 550 करोड़ रुपये

सालार: 270 करोड़ रुपये

पुष्पा: द राइज़: 200-250 करोड़ रुपये

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?