शाहरुख-सलमान से भी अमीर हैं ये एक्‍टर, की है केवल 1 फिल्म, ठुकरा चुके हैं 450 करोड़ का ऑफर, लेकिन साल में कमा लिए 1200 करोड़

दुनिया के सबसे महंगे टीवी स्‍टार और एक्टर की गिनती में गिने जाने वाले जेरी सीनफील्ड ने एक बार 450 करोड़ रुपये की बड़ी डील ठुकरा दी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्‍होंने अपना साम्राज्य खड़ा किया और बिना एक्टिंग किए हर साल 1200 करोड़ रुपये तक की कमाई की.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दुनिया के सबसे के अमीर एक्टर हैं jerry seinfeld
नई दिल्ली:

World Richest Actor: ये कहानी हॉलीवुड के एक स्टैंड अप कॉमेडियन से एक्‍टर बने कलाकार की है. वाकया है 90 के दशक में अमेरिकी टेलीविजन की दुनिया में एक उभरते कलाकार की जिसके पीछे कंपनियां पानी की तरह पैसे बहाने को तैयार थीं. हालांकि परिवार के साथ वक्‍त गुजारने के लिए इस अभिनेता ने वह कर दिखाया जिसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता. दरअसल, एक फेमस नेटवर्क ने उसे करोड़ों डॉलर का ऑफर दिया और उस सौदे को इस कलाकार ने 450 करोड़ रुपये की डील को ठुकरा दिया. यह अब तक किसी भी कलाकार द्वारा ठुकराई गई सबसे बड़ी रकम थी.

कौन था ये कलाकार

ये कलाकार था 80 के दशक का उभरता हास्य अभिनेता जेरी सीनफील्ड. उन्‍हें देशभर में तब प्रसिद्धि मिली जब उन्होंने सीनफील्ड नाम से खुद का सिटकॉम में अभिनय करना शुरू किया. 1988 में शुरू हुआ यह शो पूरे अमेरिका में रेटिंग चार्ट में भी नंबर वन पर रहा और 1996 तक उनका यह शो अमेरिका में सबसे लोकप्रिय प्राइम टाइम शो को जैरी ने फैसला किया कि वह इसे समाप्त करना चाहते हैं, लेकिन इसे प्रसारित करने वाला नेटवर्क नेशनल ब्रॉडकास्टिंग कंपनी (एनबीसी) इसका एक और सीज़न चाहती थी.

क्‍यों किया था इनकार

इस सीजन के लिए एनबीसी ने कथित तौर पर कॉमेडियन को 22 एपिसोड के एक सीजन के लिए प्रति एपिसोड 5 मिलियन डॉलर की डील की पेशकश की थी. यानी करीब 450 करोड़ रुपये. टाइम मैगजीन के मुताबिक, जैरी ने परिवार के साथ वक्‍त गुजारने के लिए इस डील से इनकार कर दिया था.

एक ही की फिल्‍म

वो केवल एक ही फिल्म में दिखाई दिए और वो भी एक एनिमेटेड फिल्म में. 2007 में, उन्होंने बी मूवी में नायक की आवाज़ दी और 2000 के दशक के दौरान कई शो की मेजबानी की. उन्‍होंने साल 2012 में फेमस शो कॉमेडियन इन कार्स गेटिंग कॉफ़ी की भी होस्टिंग शुरू की.

दुनिया के सबसे अमीर कलाकार

फिल्मों में बहुत कम दिखाई देने के बावजूद जैरी दुनिया के सबसे अमीर कलाकारों में से एक हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब अरब डॉलर यानी करोड़ रुपये. कॉस्मोपॉलिटन की रिपोर्ट के मुताबिक, वह अभी भी सीनफील्ड रॉयल्टी से हर साल मिलियन यानी करीब करोड़ रुपये कमा लेते हैं.

Featured Video Of The Day
Ambedkar Remarks Row: Priyank Kharge ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने खिलाफ दिया अभद्र बयान