इस वजह से अपनी दोस्त परिणीति चोपड़ा की शादी में नहीं जा पाए करन जौहर, कर चुके थे पूरी तैयारी

परिणीति की शादी में फिल्म इंडस्ट्री से ज्यादा मेहमान नहीं थे लेकिन इनमें से एक इस खास मौके पर वहां पहुंच नहीं पाया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
करन जौहर
नई दिल्ली:

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को उदयपुर में शादी की. इस खास दिन के लिए सानिया मिर्जा, मनीष मल्होत्रा और दूसरी राजनीतिक हस्तियां उदयपुर पहुंचीं लेकिन प्रियंका चोपड़ा और करन जौहर शादी में शामिल नहीं हो पाए. टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक करन जौहर, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में शामिल होने के तैयार थे. वह 24 सितंबर यानी कि शादी के दिन ही निकलने वाले थे...लेकिन किसी फैमिली इमरजेंसी की वजह से उन्हें अपना प्लान कैंसिल करना पड़ा.

सोर्स ने कहा, "करन का शादी में शामिल होने का पूरा इरादा था क्योंकि वह परिणीति और राघव दोनों को बहुत पसंद करते हैं. वह रविवार को उदयपुर के लिए निकलने वाले थे...लेकिन अचानक एक फैमिली इमरजेंसी की वजह से उन्हें अपना प्लान कैंसल करना पड़ा. इसका उन्हें भी बहुत मलाल है क्योंकि उन्होंने इस खास मौके के लिए अपने लुक भी डिसाइड कर लिए थे."

पहले ऐसी खबरें थीं कि प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती मैरी के साथ परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में शामिल होंगी. हालांकि एक्ट्रेस ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिससे उनके शादी में शामिल ना होने का इशारा दिया गया. एक्ट्रेस ने लिखा, "मुझे उम्मीद है कि आप अपने बड़े दिन पर उतने ही खुश और संतुष्ट होंगे...आपके लिए ढेर सारा प्यार."

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ वीडियो में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा खुद को कैमरों की नजर से बचाने के लिए एक बड़े छाते से छिप-छिप कर आ रहे थे. बाराती और दूल्हा नाव से पहुंचे. इस बीच वर्क फ्रंट पर बात करें तो परिणीति चोपड़ा अपनी आने वाली फिल्म 'मिशन रानीगंज' की रिलीज के लिए तैयार हो रही हैं. इसमें अक्षय कुमार के साथ कुमुद मिश्रा और रवि किशन भी हैं. टीनू सुरेश देसाई के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?